Armaan Malik की दोनों पत्नियां पायल और कृतिका हुई अलग, यूट्यूबर ने अपनी संपत्ति का किया बंटवारा

Armaan Malik: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान अपनी दोनों पत्नियों को लेकर अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. अब उन्होंने व्लॉग में बताया कि पायल और कृतिका अलग हो रही हैं.

By Ashish Lata | January 29, 2025 2:26 PM
an image

Armaan Malik: पॉपुलर यूट्यूबर अरमान मलिक अपनी दोनों शादियों को लेकर अक्सर विवादों में घिरे रहते हैं. उनकी पत्नियां कृतिका और पायल मलिक अपने व्लॉग्स के जरिए डे टूडे डिटेल्स शेयर करती रहती हैं. जहां वह अपने बच्चों से लेकर बिजनेस तक का अच्छे से ख्याल रखती हैं. हालांकि अब ऐसा लगता है कि दोनों ने अपनी जिम्मेदारियां बांट ली हैं और बंटवारा करने का फैसला किया.

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां हुई अलग

अरमान ने अपने यूट्यूब वीडियो में इस बारे में खुलासा किया है. वीडियो में अरमान ने बताया कि उनकी दोनों पत्नियां पायल और कृतिका अलग रहना चाहती हैं. कृतिका जहां बिजनेस संभालना चाहती हैं, वहीं पायल का ध्यान बच्चों की देखभाल पर है. बातचीत के दौरान अरमान ने पायल से पूछा कि क्या वह घर पर रहकर बच्चों की देखभाल करने के लिए तैयार है. पायल ने रिएक्ट करते हुए कहा कि कृतिका जो भी निर्णय लेती है, वह उससे खुश और संतुष्ट है.

पायल संभालेगी बच्चों को, कृतिका करेगी यह काम

पायल की बातों को सुनकर अरमान ने फैसला किया कि पायल और कृतिका को अलग-अलग देखा जाएगा. अब से कृतिका ऑफिस जाएगी और पायल बच्चों पर ध्यान देगी. अरमान ने आगे बताया कि वह पायल के साथ यूट्यूब का काम संभालेंगे. वीडियो के कमेंट सेक्शन में नेटिजन्स कृतिका को भला बुरा कह रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ”कृतिका कभी भी पायल को खुश नहीं देखना चाहती है. वह हमेशा स्वार्थी की तरह करती हैं.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”पायल को थोड़ा समझदार बनना होगा.”

पायल, कृतिका और अरमान की लवस्टोरी

पायल और अरमान की लवस्टोरी काफी यूनिक है. दोनों को पहली नजर में ही एक दूसरे से प्यार हो गया था. कपल के तीन बच्चे हैं, जिसमें चिरायु, तूबा और अयान है. बाद में कृतिका उनकी लाइफ में आई और उसे भी अरमान से प्यार हो गया. दोनों ने शादी करने का फैसला किया. जब अरमान ने पायल को उसकी दूसरी शादी के बारे में बताया, तो उनके बीच काफी लड़ाई हुई. हालांकि अब तीनों अच्छे से साथ में रहते हैं.

यह भी पढ़ें- लक्ष्य ने Armaan Malik संग चौथी शादी करने पर तोड़ी चुप्पी, कहा- मेहंदी में संदीप का नाम…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version