Cruise Drug Case : आर्यन खान से मिलने आर्थर रोड जेल पहुंच रही हैं गौरी खान
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन कान इन-दिनों ड्रग्स केस में आर्थर रोड जेल में बंद है. बीते दिनों पिता शाहरुख खान बेटे से मिलने पहुंचे थे, ऐसे में आज मां गौरी अपने लाडले से मिलने पहुंच रही हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | October 25, 2021 11:42 AM
बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) और गौरी खान के लाडले बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) इन दिनों ड्रग्स मामले में फंसे हुए हैं. बीते 20 अक्टूबर को सेशन कोर्ट ने उनकी जमानत याचिका खारिज कर दी थी. जिसके बाद से वह आर्थर रोड जेल में बंद हैं. हाल ही में शाहरुख खान जेल में अपने बेटे से मिलने पहुंचे थे. अब मां गौरी खान अपने बेटे से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंच रही हैं.
शाहरुख खान भी बीते 21 अक्तूबर को बेटे आर्यन खान से मिलने के लिए आर्थर रोड जेल पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने ग्रे टी-शर्ट और चश्मा लगाया हुआ था. एक्टर ने 16 से 18 मिनट तक अपने बेटे से बातचीत की थी. दोनों ने इंटरकॉम पर एक दूसरे से बातचीत की. इस दौरान जेल के अधिकारी भी मौजूद थे.
गौरतलब है कि इससे पहले शाहरुख और गौरी खान ने आर्यन से वीडियो कॉल पर बात की थी. इस दौरान आर्यन खान मां-बाप को देखकर इमोशनल हो गए थे. बेटे को ऐसे रोता देख गौरी भी रोने लगी थी.
आपको बता दें कि आर्यन खान को एनसीबी ने ड्रग्स केस में गिरफ्तार किया है. वहीं वो इस वक्त आर्थर रोड जेल में बंद हैं. शाहरुख खान अपने लाडले को छुड़ाने की जी तोड़ कोशिश कर रहे हैं. कोर्ट ने आर्यन खान की न्यायित हिरासत 30 अक्तूबर तक बढ़ा दी है. आर्यन जेल में न तो ठीक से खाना खा रहे हैं, न ही पानी पी रहे हैं.