Aryan Khan Net Worth: कितने करोड़ के मालिक हैं आर्यन खान, पहनते हैं करोड़ों की घड़ी

Aryan Khan Net Worth: शाहरुख खान और गौरी के लाडले बेटे आर्यन खान काफी पॉपुलर हैं. उनके लुक्स की दुनिया दीवानी है. आइये जानते हैं वह कितने करोड़ के मालिक हैं.

By Ashish Lata | March 7, 2025 8:58 AM
an image

Aryan Khan Net Worth: बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपनी स्मार्टनेस को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहते हैं. उन्हें बॉलीवुड की कई पार्टियों में स्पॉट किया जाता है. जहां उनके लुक्स की अक्सर चर्चा होती है. 13 नवंबर 1997 को जन्मे आर्यन शाहरुख और गौरी खान के तीन बच्चों में सबसे बड़े हैं, उनके भाई-बहन सुहाना और अबराम हैं. उन्होंने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से अपनी प्राइमरी शिक्षा ली. साल 2020 में उन्होंने यूनिवर्सिटी ऑफ सदर्न कैलिफोर्निया से सिनेमैटिक आर्ट्स एंड टेलीविजन प्रोडक्शन में बैचलर ऑफ फाइन आर्ट्स पूरा किया, जिससे बॉलीवुड इंडस्ट्री में उनकी साख बढ़ी. आइये जानते हैं कितने करोड़ के मालिक हैं वो.

कितने करोड़ के मालक हैं आर्यन खान

कोइमोई की रिपोर्ट के अनुसार आर्यन खान की कुल संपत्ति 80 करोड़ रुपये के आसपास है. निर्देशन के क्षेत्र के अलावा, आर्यन खान ने अप्रैल 2023 में एक अल्ट्रा-लक्जरी कपड़ों का ब्रांड, D’YAVOL लॉन्च किया, जिसने ऑनलाइन काफी पॉपुलैरिटी हासिल की. स्टारकिड ने हाल ही में एक विज्ञापन में भी अपने पिता शाहरुख खान संग काम किया है. इसके लिए भी उन्हें तगड़ी रकम मिली है. इसके अलावा आर्यन और शाहरुख खान ने साथ मिलकर हिंदी में द लॉयन किंग में अपनी आवाज भी दी. उनके निर्देशन की पहली फिल्म, स्टारडम, रेड चिलीज एंटरटेनमेंट की ओर से निर्मित की गई है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरी: Bollywood vs South Industry: क्या बॉलीवुड वालों का बोरिया–बिस्तर बांध देंगे साउथ वाले?

लग्जरी लाइफस्टाइल जीते हैं आर्यन खान

आर्यन का हाई-एंड फैशन और एक्सेसरीज के प्रति काफी लगाव है, जिसमें लगभग 47,000 की कीमत वाले Balenciaga स्नीकर्स और 7.83 लाख की कीमत वाली रोलेक्स कॉस्मोग्राफ डेटोना घड़ी शामिल है. आर्यन खान की मां गौरी खान ने एक फोटो शेयर की थी, जिसमें शाहरुख खान, आर्यन और अबराम साथ में थे. आर्यन को Balenciaga के कैजुअल स्नीकर्स पहने देखा गया, जिसकी कीमत 573.95 अमेरिकी डॉलर थी. आर्यन खान को लग्जरी गाड़ियों का भी शौक है, उनके पास ऑडी ए6, मर्सिडीज जीएलएस 350डी (कीमत 70 लाख रुपये) और मर्सिडीज जीएलई 43 एएमजी कूप, बीएमडब्ल्यू 730 एलडी शामिल है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version