Aryan Khan Release Live: आर्यन खान पहुंचे मन्नत, 28 दिनों बाद जेल से हुए हैं रिहा

शाहरुख खान के बेटे आर्यन आज 28 दिनों बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं. आर्यन मन्नत पहुंच गए है. उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | October 30, 2021 11:37 AM
feature

Aryan khan release live updates : शाहरुख खान के बेटे आर्यन आज 28 दिनों बाद आर्थर रोड जेल से रिहा हो गए हैं. आर्यन मन्नत पहुंच गए है. उनके घर के बाहर फैंस का जमावड़ा लगा हुआ है.

इधर आर्यन खान (Aryan Khan) के घर लौटने की खुशी में गौरी खान ने मन्नत को लाइटों से पूरी तरह से सजा दिया गया है. घर में उत्सव जैसा माहौल है. सोशल मीडिया पर शाहरुख खान के बंगले मन्नत की कई तसवीरें और वीडियो वायरल हो रहे हैं. पूरा बॉलीवुड उनके घर लौटना का इंतजार कर रहा है.

आर्यन खान को ड्रग्स केस में बेल मिल गई और वे आज जेल से रिहा हो जाएंगे. उन्हें एक लाख रुपये के बॉन्ड पर सशर्त बेल दी गई है. शाहरुख खान की करीबी दोस्त जूही चावला आर्यन की तरफ से जमानतदार बनी हैं.

बॉम्बे हाईकोर्ट की ओर से आर्यन को कुछ शर्तों पर बेल दी गई है. इसे मुताबिक आर्यन को अपना पासपोर्ट सरेंडर करना होगा. वे विदेश नहीं जा सकते हैं. उन्हें कोर्ट से इसके लिए अनुमति लेनी होगी. वह बाहर किसी भी दूसरे आरोपी से संपर्क नहीं कर सकते हैं. आर्यन को हर शुक्रवार एनसीबी दफ्तर में हाजिरी लगानी होगी.

आर्यन खान के सपोर्ट में पूरा बॉलीवुड एसआरके के साथ खड़ा था. जब आर्यन को बेल मिली तो शाहरुख खान और गौरी खान के आंसू छलक गए. वहीं बेल मिलने पर बॉलीवुड गलियारों में खुशी की लहर दौड़ गई. सभी ने शाहरुख खान और गौरी खान को बधाई देना शुरू कर दिया. अक्षय कुमार, सलमान खान, सुनील शेट्टी ने शाहरुख को फोन कर बधाई दी.

उधर आर्यन को बेल मिलने की खुशी में फैंस ने मन्नत के बाहर आतिशबाजी की. जिसके बाद अबराम बैलकनी में आए और सबी का अभिवादन करना शुरू कर दिया. आपको बता दें कि इस मुश्किल घड़ी में फैंस ने शाहरुख खान को काफी सपोर्ट किया.

Posted By Ashish Lata

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version