Maja Maa के स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन और सुहाना खान हुए कैमरे में कैद, इस लुक में दिखी स्टारकिड, VIDEO

फिल्म मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन खान और सुहाना खान शामिल हुए. इस दौरान सुहाना क्रॉप टॉप में बेहद स्टनिंग लगी. जबकि आर्यन व्हाइट स्वेटशर्ट और कार्गो पैंट में दिखे. दोनों भा-बहन का वीडियो इंटरनेट पर वायरल हो रहा है.

By Divya Keshri | October 4, 2022 10:51 AM
an image

माधुरी दीक्षित की आने वाली फिल्म मजा मा इन दिनों सुर्खियों में बनी हुई है. फिल्म में माधुरी एक दमदार रोल निभाते नजर आएंगी. इसके कुछ गाने रिलीज हो चुके है, जिसे दर्शकों ने भरपूर प्यार दिया. इस बीच मजा मा का स्पेशल स्क्रीनिंग रखा गया. इसमें शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) और बेटी सुहाना खान (Suhana Khan) शामिल हुए. उनका वीडियो वायरल हो रहा है.

आर्यन खान और सुहाना खान 

विरल भयानी ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. मजा मा की स्पेशल स्क्रीनिंग में आर्यन खान और सुहाना खान ने शामिल होकर चार चांद लगा दिए. जैसे ही दोनों भाई-बहन इसमें पहुंचे पैपराजी ने उन्हें अपने कैमरे में कैद कर लिया. आर्यन और सुहाना ने पैपराजी को बिना पोज दिए अन्दर चले गए. पैपराजी उन्हें देखकर भाई-भाई कहकर पुकारते दिखे.


वीडियो पर आ रहे यूजर्स के कमेंट

आर्यन खान ने इस खास मौके पर व्हाइट स्वेटशर्ट और कार्गो पैंट पहना था. जबकि सुहाना ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम्स शॉर्ट जैकेट में नजर आई. दोनों के इस वीडियो पर यूजर्स कमेंट कर रहे है. एक मीडिया यूजर ने लिखा, आर्यन हैंडसम है. एक अन्य यूजर ने लिखा, ये हमेशा इतने गुस्से में क्यों दिखता है. एक यूजर ने लिखा, सुहाना खान का किलर लुक. फिल्म मजा मा में माधुरी दीक्षित के अलावा गजराज राव, बरखा सिंह, सृष्टि श्रीवास्तव, ऋत्विक भौमिक और मल्हार ठाकर है. ये मूवी 6 अक्टूबर को अमेजॉन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी. वहीं, स्पेशल स्क्रीनिंग में रजित कपूर, शीबा चड्ढा, सिमोन सिंह और निनाद कामत, करण जौहर, मनीष पॉल, नरगिस फाखरी, शरवरी वाघ है.

‘ब्रह्मास्त्र 2’ में आर्यन खान

आर्यन खान की एक तसवीर सामने आई थी, जिसमें वो ‘ब्रह्मास्त्र 2’ के एक पोस्टर में दिख रहे है. ऐसा कहा जा रहा है कि इसमें आर्यन वानरस्त्र के रूप में दिखेंगे. ये एक फैनपेज aryankhanfanpge21 ने शेयर किया है. इसमें आर्यन खड़े है और उनके चारों तरफ आग की लपटें है. पीछे शाहरुख खान खड़े दिख रहे है. पोस्टर में लिखा है, यंग वानरास्त्र के रूप में.‘ हालांकि ये फेक पोस्टर है.

Also Read: Brahmastra 2: शाहरुख खान के बाद ‘वानरास्त्र’ बनेंगे आर्यन खान? जानें वायरल तसवीर के पीछे क्या है सच्चाई

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version