Aryan Khan बॉलीवुड में एंट्री को तैयार, नये प्रोजेक्ट की दिखाई झलक, पापा शाहरुख बोले- सपना पूरे होते…

शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान जल्द ही बॉलीवुड में डेब्यू करने को तैयार है. आर्यन ने अपने प्रोजोक्ट की पहली झलक फैंस के लिए शेयर की है. बेटे के इस पोस्ट पर पापा शाहरुख खान और मां गौरी का कमेंट सबका ध्यान खींच रहा है.

By Ashish Lata | December 7, 2022 7:54 AM
an image

Aryan Khan Bollywood Debut: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान लाइमलाइट से दूर रहना पसंद करते है. हालांकि कई बार उन्हें पार्टीज में स्पॉट किया जाता है. स्टारकिड ने भले अभी तक बॉलीवुड में डेब्यू नहीं किया हो, लेकिन सोशल मीडिया पर आर्यन खान की तगड़ी फैन-फॉलोइंग है. फैंस उनकी एक झलक पाने के लिए बेताब रहते हैं. हालांकि पिछले कुछ समय से आर्यन खान के डेब्यू को लेकर कई सारी बातें चल रही थी. ऐसे में अब आर्यन ने खुद इस बात की घोषणा कर दी है कि वह जल्द अपना फिल्मी किरयर शुरू करने जा रहे हैं. लेकिन आर्यन अपने पापा शाहरुख खान की तरह एक्टर नहीं बल्कि लेखक के तौर पर काम करेंगे.

आर्यन खान ने शेयर किया फोटो

आर्यन खान ने इंस्टाग्राम पर तसवीर शेयर की है. जिसमें उन्होंने फैंस को बताया कि वह जिस स्क्रिप्ट पर काम कर रहे थे, वो आखिरकार पूरा हो गया. ऐसे में अब वो दिन दूर नहीं जब आर्यन भी कहेंगे, लाइट्स…कैमरा…एक्शन!. फोटोज के साथ कैप्शन में स्टारकिड ने लिखा, राइटिंग पूरी कर ली है. एक्शन कहने का इंतजार नहीं कर सकता. आर्यन ने जो तस्वीर शेयर की, उसमें हम टेबल पर रखी एक बुकलेट देख सकते हैं. इसमें बड़े अक्षरों में ‘फॉर आर्यन खान’ लिखा हुआ है. आर्यन ने स्क्रिप्ट पर हाथ रख हुआ है. उनके हाथ के ठीक सामने एक क्लैपबोर्ड रखा था, जिस पर ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ लिखा हुआ था.


शाहरुख खान का कमेंट ने खींचा ध्यान

बेटे की इस अचीवमेंट को देखकर मां गौरी खान काफी खुश है. उन्होंने लिखा, “देखने के लिए इंतजार नहीं कर सकती.” पापा शाहरुख ने अपनी इच्छाओं को शेयर करते हुए लिखा, ‘वाह क्या बात है…सोचना…यकीन करना…सपने देखना एक न एक दिन जरूर पूरा होता है, अब करने का समय है…पहले प्रोजेक्ट के लिए ढेर सारी शुभकामनाएं, यह हमेशा खास होता है…’ आर्यन ने अपने पिता के कमेंट का जवाब देते हुए लिखा, ‘शुक्रिया! सेट पर आपके सरप्राइज विजिट का इंतजार है.’ शाहरुख ने फिर लिखा, “तो बेहतर है कि दोपहर की शिफ्ट रखें !! जल्दी सुबह नहीं.” आर्यन ने अपने पिता की बात को मानते हुए लिखा, “बेशक @iamsrk…सिर्फ नाइट शूट.”

Also Read: शाहरुख खान के बॉडीगार्ड को मिलती है करोड़ों में सैलरी, जानिये स्टार्स के Bodyguards की भारी-भरकम फीस
इन फिल्मों में दिखेंगे शाहरुख खान

इस बीच, गुरुवार को शाहरुख खान ने दीपिका पादुकोण और जॉन अब्राहम स्टारर पठान के नए पोस्टर को रिलीज किया. नए पोस्टर्स में उन्हें बंदूकों के साथ दिखाया गया. फिल्म 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होने वाली है. वर्कफ्रंट की बात करें तो शाहरुख खान की झोली में तीन फिल्में हैं, जो अगले साल रिलीज होने वाली हैं. दीपिका पादुकोण के साथ पठान, नयनतारा के साथ जवान और तापसी पन्नू अभिनीत डंकी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version