आशा पारेख, जो 2 अक्टूबर 1942 को जन्मी थी, हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों में से एक हैं. वे बचपन से ही सिनेमा में काम कर रहीं हैं. उन्होंने चाइल्ड आर्टिस्ट के रूप में फिल्म ‘मां’ में काम किया था, जब उनकी उम्र महज 10 साल थी.
उनकी अदायगी और उनकी खूबसूरत आंखें उन्हें दर्शकों का दीवाना बनाने में सफल रहीं उस समय. साल 1959 में उन्होंने फिल्म ‘दिल देके देखो’ से युवा अभिनेत्री के रूप में अपनी करियर की शुरुआत की थी. उनके फैंस हमेशा से यह जानना चाहते थे कि आशा ने कभी शादी क्यों नहीं की. अब यह स्पष्ट हो गया है कि उन्होंने शम्मी कपूर से शादी की थी.
आशा पारेख-शम्मी कपूर की सच में हुई थी शादी?
आशा पारेख ने अपनी पहली फिल्म ‘दिल देके देखो’ में अभिनेता शम्मी कपूर के साथ काम किया था. इस फिल्म में नासिर हुसैन के निर्देशन में उन्होंने नीता और शम्मी कपूर ने रूप/राजा का किरदार निभाया था. हाल ही में अरबाज खान के शो ‘द इनविंसिबल सीजन 2’ में खास मेहमान के रूप में आशा पारेख ने अपने दिल के कई राज खोले. जब अरबाज खान ने उनसे शम्मी कपूर के साथ उनकी लंबे समय तक चली शादी की अफवाहों के बारे में पूछा, तो आशा पारेख ने हंसते हुए और मजाकिया अंदाज में कहा, “हां, हमने शादी की थी.”
शम्मी कपूर के साथ सुपरहिट रही आशा पारेख की जोड़ी
आशा पारेख और शम्मी कपूर ने एक साथ कई फिल्मों में काम किया. दिल देके देखो के अलावा दोनों ने साथ में तीसरी मंजिल, प्यार का मौसम, पगला कहीं का जैसी कई सुपरहिट फिल्में दी. दोनों की जोड़ी ने पर्दे पर फैंस को खूब एंटरटेन किया.
एक्ट्रेस की निजी जिंदगी की बात करें तो, कहा जाता है कि आशा पारेख, जिन्होंने निर्देशक नासिर हुसैन की फिल्म ‘दिल देके देखो’ से हिंदी सिनेमा में कदम रखा था, वह अपना दिल सच में उन पर हार बैठी थीं.
न्यूज 18 की रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस बात का भी स्वीकृति मिली थी कि नासिर हुसैन उनके लिए एकमात्र थे, जिनके प्रति उनके दिल में गहरा प्यार था. हालांकि, वे पहले से ही शादीशुदा थे, इसलिए एक्ट्रेस ने कभी भी अपने प्यार का इजहार नहीं किया. लेकिन उन्होंने यह फैसला किया कि वे कभी भी शादी नहीं करेंगी.
Entertainment Trending Videos
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में