Ashish Chanchlani Net Worth: यूट्यूब से कितना कमाते हैं आशीष चंचलानी, करोड़ों में है नेटवर्थ

Ashish Chanchlani Net Worth: इंडियाज गॉट लेटेंट विवाद के बाद पॉपुलर कंटेंट क्रिएटर आशीष चंचलानी एक नए प्रोजेक्ट के साथ वापस आ गए हैं. उन्होंने अपनी अपकमिंग वेब सीरीज एकाकी की अनाउंसमेंट की. हॉरर कॉमेडी ड्रामा के लिए यूट्यूबर ने कई भूमिकाएं निभाई हैं, जिसमें लेखक, निर्देशक, निर्माता और मुख्य अभिनेता शामिल हैं. आइये एक नजर डालते हैं उनकी नेटवर्थ पर.

By Ashish Lata | April 30, 2025 2:19 PM
an image

Ashish Chanchlani Net Worth: भारत के पॉपुलर यूट्यूबर में से एक आशीष चंचलानी लगातार सुर्खियों में रहते हैं. चाहे वह उनकी कॉमेडी प्रतिभा हो, उनकी लैविश लाइफस्टाइल हो या फिर किसी विवाद में उनका शामिल होना हो, आशीष लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच ही लेते हैं. एक छोटे से शहर से यूट्यूब सेंसेशन बनने तक का उनका सफर वाकई प्रेरणादायक है.

कितने करोड़ के मालिक हैं आशीष चंचलानी

फाइनेंशियल एक्सप्रेस की रिपोर्ट की मानें तो आशीष चंचलानी की अनुमानित कुल संपत्ति 29 करोड़ रुपये (लगभग 4 मिलियन अमरीकी डॉलर) है. यह कमाई उनके YouTube चैनल, ब्रांड एंडोर्समेंट, प्रोग्राम और लाइव इवेंट से होती है. इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी यूट्यूबर के लाखों सब्सक्राइबर्स हैं. वह भारत में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले YouTubers में से एक हैं.

यूट्यूब से कितनी कमाई करते हैं आशीष चंचलानी

आशीष की YouTube जर्नी साल 2009 में शुरू हुई, जब उन्होंने अपना चैनल बनाया. उन्होंने फनी कंटेंट डालने शुरू किए, जो जल्द ही दर्शकों के बीच लोकप्रिय हो गई. उनके चैनल आशीष चंचलानी वाइन्स पर आज की तारीख में 29 मिलियन से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. कमाई की बात करें तो यूट्यूब से वह एक महीने में 14-20 लाख तक कमाते हैं.

कितने पढ़ें-लिखे हैं आशीष चंचलानी

आशीष चंचलानी का जन्म 8 दिसंबर, 1993 को महाराष्ट्र के उल्हासनगर में हुआ था. उन्होंने नवी मुंबई में दत्ता मेघे कॉलेज ऑफ इंजीनियरिंग में पढ़ाई की. हालांकि उनका ड्रीम कंटेंट क्रिएटर बनना ही था. जिसके लिए उन्होंने बीच में पढ़ाई छोड़ी और यूट्यूब शुरू किया.

यह भी पढ़ें- Housefull 5 Teaser Review: अक्षय कुमार की कॉमेडी हाउसफुल फ्लॉप हुई या हिट, टीजर देख क्या बोली पब्लिक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version