आसिम रियाज ने खरीदी लग्जरी स्‍पोर्ट्स कार BMW 5 M Series, सामने आई तसवीर, कही ये बात

asim riaz buys dream luxury sports car bmw 5 m series : 'बिग बॉस 13' (Bigg Boss 13) के चर्चित कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बिग बॉस के बाद वह लगातार म्यूजिक एल्बम में नजर आ रहे हैं जिसपर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं. पिछले दिनों ही हिमांशी खुराना संग उनका गाना रिलीज हुआ था. अब आसिम का एक और गाना रिलीज हो गया है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 10, 2020 3:06 PM
an image

Asim Riaz buys BMW 5 M Series : ‘बिग बॉस 13’ (Bigg Boss 13) के चर्चित कंटेस्टेंट आसिम रियाज (Asim Riaz) एक बार फिर सुर्खियों में आ गए हैं. बिग बॉस के बाद वह लगातार म्यूजिक एल्बम में नजर आ रहे हैं जिसपर फैंस जमकर प्‍यार लुटा रहे हैं. पिछले दिनों ही हिमांशी खुराना संग उनका गाना रिलीज हुआ था. अब आसिम का एक और गाना रिलीज हो गया है. अब आसिम रियाज का एक और सपना सच हो गया है. आसिम ने BMW 5 M Series (बीएमडब्लू 5 एम सीरीज) लग्जरी स्पॉर्ट्स कार खरीदी है.

26 वर्षीय आसिम रियाज ने खुद इस कार की तसवीर अपने इंस्‍टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है. उन्‍होंने तसवीर शेयर करते हुए कैप्‍शन में लिखा,’ मुझे आज मेरी DREAM कार मिलने की बेहद खुशी है. बीएमडब्ल्यू 5 सीरीज एम स्पोर्ट्स जो मैंने दिल्ली से खरीदी है.’ वह इस कार के फीचर्स से बेहद खुश हैं. इस तसवीर पर फैंस जमकर रिएक्‍ट कर रहे हैं.

नीली रंग की इस खूबसूरत कार की कीमत भारतीय बाजार में 60 लाख से ज्‍यादा बताई जा रही है. एक यूजर ने लिखा,’ भाई आपको नयी कार के लिए बधाई.’ एक और यूजर ने लिखा,’ जब कोई छोटे शहर का लड़का नाम कमाता है तो खुशी महसूस होती है.’ वहीं कई लोग उनसे पूछ रहे हैं कि सिद्धार्थ शुक्‍ला और पारस छाबड़ा कहां हैं. दरअसल बिग बॉस 13 में इन दोनों कंटेस्‍टेंस के साथ आसिम का झगड़ा देखने को मिला था.

हाल ही में आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना का रोमांटिक सॉन्‍ग ‘ख्‍याल राख्‍या कर’ रिलीज हुआ था जिसपर फैंस ने खूब प्‍यार बरसाया था. आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्‍यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी.

Also Read: हिमांशी खुराना आसिम रियाज का रोमांटिक वीडियो वायरल, फैंस बोले- हाए मेरा दिल…

खबरें तो यह भी है कि आसिम को सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है. पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म तीन अभिनेता सलमान खान के भाई का किरदार निभायेंगे और आसिम रियाज को उन्हीं में से एक रोल ऑफर हुआ है. फिलहाल अभी कुछ कंफर्म नहीं है.

Posted By : Budhmani Minj

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version