asim riaz himanshi khurana romantic dance song khayal rakheya kar video: बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सुपरहिट जोड़ी आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपने पिछले हिट सॉन्ग 'कल्ला सोहना नई' (Kalla Sohna Nai) की सफलता के बाद नए म्यूजिक वीडियो के साथ लोगों दिलों में बसने के लिए तैयार हैं.
By Prabhat Khabar Digital Desk | June 8, 2020 6:46 PM
बिग बॉस 13 (Bigg Boss 13) की सुपरहिट जोड़ी आसिम रियाज (Asim Riaz) और हिमांशी खुराना (Himanshi Khurana) अपने पिछले हिट सॉन्ग ‘कल्ला सोहना नई’ (Kalla Sohna Nai) की सफलता के बाद नए म्यूजिक वीडियो के साथ लोगों दिलों में बसने के लिए तैयार हैं. अपने फैंस की उत्सुकता को देखते हुए लिए दोनों ने इस गाने से जुड़ा एक रोमांटिक बीटीएस वीडियो साझा किया है. यह वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बेहद पसंद किया जा रहा है.
वीडियो में, आसिम को हिमांशी को अपनी बाहों में पकड़े नजर आ रहे हैं. वहीं हिमांशी शरारत भरी मुस्कान बिखेरती नजर आ रही हैं. इस वीडियो पर फैंस जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक यूजर ने लिखा,’ कितना प्यारा गाना है, और आसिम ने डांस भी किया है, हाय मेरा दिल.’ एक और यूजर ने लिखा,’ आपदोनों बेहद प्यारे लग रहे हैं. बेस्ट ऑफ लक आसिम, आप दोनों चमकते रहे.’ एक और यूजर ने लिखा,’ और इंतजार नहीं होता.’
आसिम रियाज और हिमांशी खुराना का यह रोमांटिक वीडियो 10 जून को रिलीज होनेवाला है. इस गाने का नाम ‘ख्याल रख्या कर’ है. इस नये पंजाबी सॉन्ग में हिमांशी खुराना का एक अलग ही अंदाज देखने को मिल रहा है. इससे पहले आसिम और हिमांशी का रोमांस और नोक-झोंक से भरा गाना ‘कल्ला सोहना नई’ रिलीज हुआ था. इस गाने को नेहा कक्कड़ ने गाया है जो फैंस के फेवरेट लिस्ट में शामिल हो गया है.
आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी.
पिछले दिनों आसिम का जैकलीन फर्नांडीज के साथ म्यूजिक वीडियो ‘मेरे अंगने में’ में नजर आये थे. इस गाने ने यूट्यूब पर जमकर धमाल मचाया था. खबरें तो यह भी है कि आसिम को सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है. पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म तीन अभिनेता सलमान खान के भाई का किरदार निभायेंगे और आसिम रियाज को उन्हीं में से एक रोल ऑफर हुआ है. फिलहाल अभी कुछ कंफर्म नहीं है.