Dil Ko Maine Di Kasam: आसिम रियाज और हिमांशी खुराना की मासूम मोहब्बत, रिलीज हुआ नया रोमांटिक सॉन्ग
asim riaz himanshi khurana romantic song dil ko maine di kasam: 'बिग बॉस 13' के चर्चित चेहरे आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आसिम और हिमांशी का नया गाना 'दिल को मैंने दी कसम (Dil Ko Maine Di Kasam)' रिलीज हुआ है. इस गाने में दोनों की बीच की मासूम मोहब्बत दिखाई गई है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | August 10, 2020 4:22 PM
Asim Riaz Video: ‘बिग बॉस 13’ के चर्चित चेहरे आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना अक्सर किसी ने किसी वजह से सुर्खियों में बने रहते हैं. आसिम और हिमांशी का नया गाना ‘दिल को मैंने दी कसम (Dil Ko Maine Di Kasam)’ रिलीज हुआ है. इस गाने में दोनों की बीच की मासूम मोहब्बत दिखाई गई है. रिलीज होते ही इस गाने ने सोशल मीडिया पर धमाल मचा दिया है. फैंस इस गाने पर जमकर रियेक्ट कर रहे हैं.
गाने में क्या है?
इस गाने में आसिम को एक क्रिमिनल दिखाया गया है जो जेल से भाग जाता है. वह जेल से सीधे भागकर हिमांशी के पास आ जाता है. पुलिस उन्हें ढूंढती है. हिमांशी, आसिम को बचाने की पूरी कोशिश करती है. दोनों के बीच एक खूबसूरत प्रेम कहानी दिखाई गई है. इस गाने को अरिजीत सिंह ने आवाज़ दी है और अमाल मलिक ने कंपोज़ किया है.
बिग बॉस में बनी थी जोड़ी
आसिम और हिमांशी की जोड़ी बिग बॉस में बनी थी जिसे दर्शकों का खूब प्यार मिला था. आसिम ने तो बिग बॉस के घर में ही हिमांशी को प्रपोज कर दिया था, हालांकि हिमांशी ने घर के बाहर आने के बाद आसिम को पसंद करनेवाली बात कही थी. पिछले दिनों आसिम की फैमिली के साथ हिमांशी की तसवीरें भी खूब वायरल हुई थी. आसिम रियाज़ और हिमांशी खुराना कल्ला सोहना नहीं और ख्याल राख्या कर भी नजर आ चुके हैं.
बीते दिनों आसिम रियाज पर देर रात कुछ अनजान लोगों ने हमला कर दिया था. जिसकी वजह से उन्हें हाथ और पैर में काफी चोट आई थी. इसके बारे में आसिम ने खुद वीडियो में बताया था. दरअसल, इंस्टाग्राम पर विरल भयानी ने आसिम रियाज के इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर शेयर किया था. इस वीडियो में आसिम ने बताया था कि, उनपर हमला किस तरह किया गया. उन्होंने बताया कि जब वो साइकिलिंग कर रहे थे, उस दौरान बाइक में सवार कुछ अनजान लोगों ने पीछे से उन्हें टक्कर मार दी. इस हादसे में उन्हें कंधे, हाथ औऱ पैर में चोट भी लगी है. हालांकि ये साफ नहीं हुआ है कि वो कौन थे और उनका मकसद क्या था.
सलमान की फिल्म में नजर आ सकते हैं
खबरें तो यह भी है कि आसिम को सलमान खान की आनेवाली फिल्म ‘कभी ईद कभी दिवाली’ ऑफर हुई है. पिंकविला के अनुसार, इस फिल्म तीन अभिनेता सलमान खान के भाई का किरदार निभायेंगे और आसिम रियाज को उन्हीं में से एक रोल ऑफर हुआ है. फिलहाल अभी कुछ कंफर्म नहीं है.