अथिया और केएल राहुल की गुड न्यूज ने जीता सबका दिल
Athiya Shetty Pregnancy: अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने अपने पहले बेबी के आने की खुशखबरी अपने फैन्स के साथ सोशल मीडिया पर शेयर की. ये बॉलीवुड और क्रिकेट के स्टाइल आइकन काफी समय से अपनी लव स्टोरी और फैशन सेंस के लिए स्पॉटलाइट में रहे हैं. अब वे इस नए चैप्टर में कदम रखते हुए और भी ज्यादा स्टाइलिश बनने वाले हैं.
शादी में भी था स्टाइल का जादू
2023 में हुई अथिया और राहुल की शादी भी कुछ कम नहीं थी. अथिया ने ब्लश पिंक लहंगा पहना जो बहुत ही क्लासी और मिनिमलिस्टिक लग रहा था, और राहुल ने आइवरी शेरवानी में सादगी और ग्रेस से सबको इम्प्रेस किया. ये कपल ट्रेडिशनल और मॉडर्न स्टाइल का परफेक्ट कॉम्बिनेशन है.
ऑफ-ड्यूटी फैशन गोल्स
अथिया और राहुल का स्टाइल सिर्फ इवेंट्स तक लिमिटेड नहीं है, ऑफ-ड्यूटी लुक्स में भी ये दोनों स्टाइल गोल्स देते हैं. कैजुअल आउटिंग्स या वेकेशन में, दोनों को अक्सर कोऑर्डिनेटेड स्वेटशर्ट्स और जॉगर्स में देखा गया है. सिंपल लुक्स को भी ये दोनों रनवे-रेडी बना देते हैं.
ट्रेडिशनल लुक्स में भी हैं लाजवाब
ट्रेडिशनल अटायर में भी अथिया का स्टाइल बेमिसाल है. दिवाली पर उनका लाल साड़ी वाला लुक खासा चर्चा में रहा, जिसमें उन्होंने मिनिमल जूलरी के साथ एलीगेंट लुक अपनाया. राहुल भी कंम्प्लिमेंटिंग कुर्ता और जैकेट में शानदार दिखे, जो उनके टाइमलेस स्टाइल को दर्शाता है.
नया चैप्टर, नए स्टाइल गोल्स
अथिया और राहुल का यह बेबी न्यूज़ उनके फैशन को एक और लेवल पर लेकर जाएगा. दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह जैसे नए पैरेंट्स की तरह ही ये कपल भी अब पेरेंटहुड में एक नई स्टाइल जोड़ने जा रहा है.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में