Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन की फिल्म FLOP होगी या HIT, यहां जानें एडवांस बुकिंग का हाल
Auron Mein Kahan Dum Tha: अजय देवगन की 'औरों में कहां दम था' थियेटर में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. फिल्म की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है और इसने काफी कम टिकट बेचे हैं. आइये जानते हैं कि अजय और तब्बू की जोड़ी इस बार क्या कमाल कर पाएगी.
By Ashish Lata | August 1, 2024 3:57 PM
Auron Mein Kahan Dum Tha: बॉलीवुड एक्टर अजय देवगन और नीरज पांडे का पहला सहयोग, औरों में कहां दम था, 2 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. एक रोमांटिक थ्रिलर मानी जाने वाली इस फिल्म में अजय के साथ तब्बू, सई मांजरेकर और शांतनु माहेश्वरी जैसे स्टार्स की टोली है. मूवी को सीबीएफसी की ओर से 2 घंटे और 25 मिनट का रनटाइम दिया गया है. इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है. आइये जानते हैं कि ये पहले दिन कितना कमाल कर पाएगी. क्या ये फ्लॉप होगी या फिर हिट.
औरों में कहां दम था हिट होगी या फिर फ्लॉप
दरअसल अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म औरों में कहां दम था पहले 5 जुलाई को रिलीज होने वाली थी. हालांकि नाग अश्विन की कल्कि 2898 एडी के क्लैश से बचने के लिए इसकी रिलीज डेट को 2 अगस्त कर दिया गया. एडवांस बुकिंग की बात करें तो सैकनिल्क के अनुसार, गुरुवार दोपहर तक, फिल्म ने पूरे भारत में 2300 से अधिक टिकटें बेची थीं, जिससे पहले दिन की कुल बिक्री 5 लाख 32 हजार रुपये हो गई है.
ट्रेड को उम्मीद है कि फिल्म अक्षय कुमार की आखिरी रिलीज सरफिरा से बेहतर शुरुआत करेगी, जिसने अपने शुरुआती दिन में सिर्फ 2.5 करोड़ रुपये कमाए थे. इस मूवी का जाह्ववी कपूर की उलझ से साथ टक्कर होगा. बॉक्स ऑफिस किंग कौन होगा, ये तो ओपनिंग डे पर ही पता चलेगा. रोमांटिक फिल्म एक ऐसे व्यक्ति की जर्नी को दिखाती है, जो 20 साल जेल में बिताने के बाद, अपने खोए हुए प्यार के साथ फिर से जुड़ता है और अपने पिछले अपराधों के बारे में सच्चाई उजागर करता है.