गे कैरेक्टर के बाद अब ‘गायनेकोलॉजिस्ट’ बनेंगे आयुष्मान खुराना, साथ देंगी अलाया फर्नीचरवाला

Ayushmann Khurrana: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म 'शुभ मंगल सावधान' को लेकर चर्चा में हैं. आयुष्मान की फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही. अब खबर आ रही हैं कि जल्द ही आयुष्मान गायनेकोलॉजिस्ट का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते दिखाई देंगे.

By Divya Keshri | February 28, 2020 11:23 AM
feature

मुंबई: बॉलीवुड एक्टर आयुष्मान खुराना अपनी फिल्म ‘शुभ मंगल सावधान’ को लेकर चर्चा में हैं. आयुष्मान की फिल्म बॉक्स आफिस पर सुपरहिट रही. अब खबर आ रही हैं कि जल्द ही आयुष्मान गायनेकोलॉजिस्ट का किरदार बड़े पर्दे पर निभाते दिखाई देंगे. आयुष्मान का अगला प्रोजेक्ट जंगली पिक्चर के साथ होगा.

पिंकविला के अनुसार, आयुष्मान खुराना ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में गे रोल निभाने के बाद गायनेकोलॉजिस्ट के किरदार करेंगे. इस फिल्म में दर्शकों को सोशल कॉमेडी देखने मिलेगी और फिल्म का नाम स्त्री रोग विभाग होगा. इस फिल्म में आयुष्मान खुराना के अपोजिट अलाया फर्नीचरवाला होंगी और फिल्म का निर्देशन अनुभूति कश्यप करेंगी. फिल्म की पूरी कहानी गायनेकोलॉजिस्ट के इर्द-गिर्द घूमती दिखाई देगी. इस फिल्म के साथ ही आयुष्मान खुराना जंगली पिक्चर्स के साथ तीसरी बार काम करेंगे. आयुष्मान ने जंगली पिक्चर्स के साथ बरेली की बर्फी और बधाई हो में काम किया था.

फिल्म ‘शुभ मंगल ज्यादा सावधान’ में गे लव स्टोरी दिखाई गई थी, जिसमें आयुष्मान ने गे का रोल निभाया था. उनके पार्टनर का रोल जीतेन्द्र कुमार ने निभाया था. वहीं, अलाया फर्नीचरवाला ने ‘जवानी जानेमन’ से बॉलीवुड में अपना डेब्यू किया था. इस फिल्म में आलिया के साथ तब्बू और सैफ अली खान ने अहम किरदार निभाया था.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version