करण कुंद्रा और तेजस्वी प्रकाश टीवी इंडस्ट्री के क्यूटटेस्ट कपल में से एक है. दोनों की जोड़ी फैंस को काफी ज्यादा पसंद आती है. ये कपल अक्सर एक दूसरे संग क्वॉलिटी टाइम स्पेंट करते रहते हैं. दोनों पहली बार बिग बॉस के घर में मिले थे. वहीं उन्हें एक दूसरे से प्यार हो गया था. तब से ये जोड़ी सोशल मीडिया पर काफी पॉपुलर हैं. अब दोनों कपल का नया गाना ‘बारिश आई है’ (Baarish Aayi Hai song) रिलीज हो चुका है. गाने में दोनों लवबर्ड्स की स्टनिंग केमिस्ट्री काफी बेहतरीन लग रही है. गाने की शुरुआत तेजस्वी प्रकाश से होती है, वह किसी को फोन लगाती है, जिसमें कहते हुए सुना जाता है कि 6 महीने में एक बार मिलते हो, तुम्हारा रिश्ता कैसे चलता है. इसपर तेजस्वी कहती हैं, हम जब भी मिलते हैं, तो ऐसा लगता है कि हमें फिर से एक-दूसरे से प्यार हो गया है. ये एक रोमांटिक सॉन्ग है. जिसे श्रेया घोषाल और स्टेबिन बेन ने अपनी जादूई आवाज दी है. ये गाना VYRL ऑरिजन्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. वर्कफ्रंट की बात करें तो तेजस्वी एकता कपूर के फेमस शो ‘नागिन’ में नजर आ रही हैं. वहीं दूसरी तरफ करण कुंद्रा रियलिटी शो को होस्ट कर रहे हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में