Baby John: दो साल के लंबे गैप के बाद वरुण धवन बेबी जॉन के जरिए फिर से थिएटर में लौट रहे हैं. 2022 में आई उनकी फिल्म भेड़िया के बाद वह सीधे OTT पर नजर आए थे, लेकिन अब उनके फैंस थिएटर में उनकी दमदार एंट्री का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
बेबी जॉन का ट्रेलर: कैसा रहा पहला इम्प्रेशन?
फिल्म के ट्रेलर ने ग्राउंड लेवल पर अच्छा एक्साइटमेंट क्रिएट किया है. इसमें वरुण का एक नया अवतार देखने को मिलेगा, जहां उनके एक्शन सीक्वेंस और हीरो वाले प्रजेंटेशन पर खास ध्यान दिया गया है. ट्रेलर में जैकी श्रॉफ का विलेन लुक और सलमान खान का कैमियो भी फैंस के लिए बड़ा सरप्राइज है.
क्या फिल्म का रीमेक होना बनेगा अड़चन?
बेबी जॉन थलपति विजय की हिट फिल्म थेरी का रीमेक है. हालांकि, बॉलीवुड में रीमेक फिल्मों की परफॉर्मेंस हाल के दिनों में कुछ खास नहीं रही है. जैसे, शाहिद कपूर की जर्सी और विक्रम वेधा ने बॉक्स ऑफिस पर खास कमाल नहीं किया. थेरी को पहले ही हिंदी में कई दर्शक देख चुके हैं, इसलिए यह देखना दिलचस्प होगा कि वरुण की यह फिल्म इस चैलेंज को कैसे पार करती है.
पुष्पा 2 का क्रेज और बड़ी चुनौती
पुष्पा 2 का क्रेज अभी भी दर्शकों के बीच बना हुआ है. हालांकि, ‘बेबी जॉन’ के रिलीज तक इस क्रेज के थोड़ा कम होने की उम्मीद है, फिर भी यह एक बड़ी चुनौती साबित हो सकती है.
फिल्म की कमाई पर क्रिसमस का असर
बेबी जॉन को क्रिसमस की छुट्टियों का बड़ा फायदा मिलने वाला है. ट्रेड एनालिस्ट्स का मानना है कि फिल्म पहले दिन 12-15 करोड़ का कलेक्शन कर सकती है. इसके बाद, फिल्म की सक्सेस का पूरा दारोमदार वर्ड ऑफ माउथ पर होगा.
युवा दर्शकों के लिए परफेक्ट मसाला एंटरटेनर?
पुष्पा 2 की सफलता ने एक बार फिर साबित किया है कि दर्शक अब भी ऑल-आउट कमर्शियल एंटरटेनर्स को पसंद करते हैं. बेबी जॉन को इसी लाइन पर रेडी किया गया है, और ट्रेलर से यही लगता है कि यह फिल्म युवा दर्शकों के लिए परफेक्ट पैकेज है.
Also Read: Allu Arjun Bail: ‘पुष्पा 2’ स्टार अल्लू अर्जुन को बड़ी राहत, हाई कोर्ट से मिली जमानत
Also Read: Allu Arjun की गिरफ्तारी के बाद मृत महिला के पति लेंगे केस वापस, बोले- पुलिस ने मुझे…
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में