Baby John On OTT: इस ओटीटी पर रिलीज हुई वरुण धवण की बेबी जॉन, बिना देर किए करें एंजॉय
Baby John On OTT: एटली की ओर से निर्मित और वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप हुई थी. अब मूवी ने ओटीटी पर दस्तक दे दी है. आइये जानते हैं कहां देख सकते हैं आप
By Ashish Lata | February 19, 2025 8:20 AM
Baby John On OTT: बॉलीवुड स्टार वरुण धवन, कीर्ति सुरेश और वामिका गब्बी स्टारर बेबी जॉन 25 दिसंबर, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. फिल्म को क्रिटिक्स से पॉजिटिव रिसपांस मिला था, बावजूद इसके यह दर्शकों को इम्प्रेस करने में नाकामयाब रही. हालांकि अगर अभी तक आपने इस एक्शन थ्रिलर को नहीं देखा है, तो अब ओटीटी पर इसे घर बैठे एंजॉय कर सकते हैं.
ओटीटी पर रिलीज हुई बेबी जॉन
वरुण धवण की बेबी जॉन अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो रही है. फिल्म के स्टारकास्ट ने अनोखे अंदाज में इसकी अनाउंसमेंट की. ओटीटी दिग्गज ने एक वीडियो शेयर किया. जिसमें वरुण के साथ सुरेश और वामीका गब्बी देखी जा सकती है. तीनों बारी बारी से गाते हैं, बेबी जॉन प्राइम वीडियो पर आ गया है. फैंस एक्शन थ्रिलर को देखने के लिए एक्साइटेड नजर आए. एक यूजर ने लिखा, ”वाह बहुत अच्छी फिल्म है.. इसे दोबारा जरूर देखूंगा.” एक दूसरे यूजर ने लिखा, ”एक्शन मूवी और एटली की हो… तो देखना बनता ही है.”
बेबी जॉन ओटीटी रिलीज
बेबी जॉन को एटली की ओर से प्रस्तुत किया गया है और ए फॉर एप्पल स्टूडियोज और सिने1 स्टूडियोज के बैनर तले निर्माता प्रिया एटली, मुराद खेतानी और ज्योति देशपांडे की ओर से समर्थित है. फिल्म बॉक्स ऑफिस पर क्रिसमस ट्रीट होने की उम्मीद थी. हालांकि यह बुरी तरह पिट गई और इसने महज 34 करोड़ का कलेक्शन किया था, जो काफी निराशानजक था.
बेबी जॉन के बारे में
बेबी जॉन में वरुण ने डीसीपी सत्या वर्मा और जॉन का किरदार निभाया था. इसमें जैकी श्रॉफ, राजपाल यादव और शीबा चड्ढा भी थे. एक्शन थ्रिलर में सलमान खान ने कैमियो भी किया था. बेबी जॉन की असफलता पर राजपाल यादव ने बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में कहा था कि अगर यह रीमेक नहीं होती, तो ब्लॉकबस्टर जाती.