भारी कॉर्पोरेट बुकिंग भी नहीं बचा सकी Baby John को, थिएटर्स में दिखे न के बराबर दर्शक
Varun Dhawan Baby John Failure: क्रिसमस के दिन रिलीज से लेकर वीकेंड तक एक्टर ने कुल 10 करोड़ रुपए की कॉर्पोरेट बुकिंग करवाई, जिसे हर दिन अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है. लेकिन थिएटर में फिल्म को देखने दर्शक न के बरारबर आए.
By Shashank Baranwal | December 27, 2024 7:45 PM
Varun Dhawan Baby John Failure: वरुण धवन की बेबी जॉन को थिएटर में न के बराबर दर्शक मिल रहे हैं. ट्रेलर से रोमांचित करने वाली फिल्म भारी कॉर्पोरेट बुकिंग के बावजूद भी दर्शकों को थिएटर तक लाने में नाकाम रही है. फिल्म के पहले दिन 3 करोड़ रुपए की कॉर्पोरेट बुकिंग दर्ज की गई थी. वहीं क्रिसमस के दिन रिलीज से लेकर वीकेंड तक एक्टर ने कुल 10 करोड़ रुपए की कॉर्पोरेट बुकिंग करवाई, जिसे हर दिन अलग-अलग हिस्सों में बांटा गया है. ऑनलाइन टिकट बुकिंग के दौरान सीटें तेजी से भरती दिखीं. लेकिन थिएटर में फिल्म को देखने दर्शक न के बरारबर आए. ऐसे में यह कहा जा सकता है कि फिल्म बेबी जॉन दर्शकों के बीच बुरी तरह से असफल साबित हो रही है.
थिएटर की खाली सीट की फोटो सोशल मीडिया पर वायरल
दर्शकों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर थिएटर में फिल्म की खाली पड़ी सीट्स के फोटो को शेयर किया है. एक दर्शक ने फिल्म की इस हालत को डिजास्टर बताया है. साथ ही फिल्म की कॉर्पोरेट बुकिंग को फेक कॉर्पोरेट बुकिंग बता रहे हैं. इतना ही नहीं फिल्म को लेकर यह भी कहा कि साउथ की रीमेक फिल्में बॉलीवुड में नहीं चलेंगे. एक अन्य दर्शक ने फिल्म को लेकर कहा कि सभी थिएटर खाली दिख रहे हैं. फिल्म का कलेक्शन फेक है.
What a disastrous result. !! This purely means that remakes of South will not work in Bollywood for sure. Fake collections and fake corporate bookings pic.twitter.com/nDZQv9tbWR
All the theatres are hell empty then why taran Adarsh is writing the movie has earned so and so much money? It's fake collection. pic.twitter.com/MLziD1tU9H
पुष्पा 2: द रूल की कमाई के आगे धड़ाम से गिरी Baby John
वरुण धवन स्टारर Baby John सिनेमाघरों में क्रिसमस के मौके पर रिलीज हुई, इस फिल्म के जरिए साउथ फिल्म इंडस्ट्री की मशहूर एक्टर कीर्ति सुरेश ने बॉलीवुड में डेब्यू किया है. Baby John को तमिल फिल्म थेरी का रीमेक माना जा रहा है. कैलीज की ओर से निर्देशित फिल्म Baby John बॉक्स ऑफिस कलेक्शन में फेल रही. अल्लू अर्जुन की पुष्पा 2: द रूल और मुफासा: द लायन किंग जैसी फिल्म के आगे Baby John धड़ाम से गिर गई है. फिल्म को रिलीज हुए तीन दिन हो गए हैं, लेकिन फिल्म ने अभी तक कुल 17.42 करोड़ रुपए की कमाई की है. Baby John फिल्म का बजट 180 करोड़ रुपए है.