Baby John: इस क्रिसमस होगा धमाका… वरुण धवण बेबी जॉन के साथ थियेटर्स में मचाएंगे धमाल
वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म "बेबी जॉन" अब 25 दिसंबर को क्रिसमस पर रिलीज होगी. एटली की ओर से समर्थित इस फिल्म में वरुण का नया अवतार और जबरदस्त एक्शन देखने को मिलेगा.
By Sahil Sharma | July 25, 2024 8:56 PM
Baby john: वरुण धवन और कीर्ति सुरेश की फिल्म “बेबी जॉन” के निर्माता ने आखिरकार फिल्म की रिलीज डेट का ऐलान कर दिया है. फिल्म तब से चर्चा में है जब से निर्माता ने पहला टीजर जारी किया था, जिसमें वरुण को पूरी तरह से अलग अवतार में दिखाया गया. फैंस फिल्म का बेसब्री से थिएटर्स में रिलीज होने का इंतजार कर रहे हैं. पहले यह फिल्म 31 मई को रिलीज होने वाली थी, लेकिन 2024 लोकसभा चुनावों के कारण निर्माताओं को रिलीज डेट टालना पड़ा था.
“बेबी जॉन” कब रिलीज होगी?
बुधवार को एटली ने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर धमाकेदार पोस्टर के साथ नई रिलीज डेट अनाउंस की. नए पोस्टर के अनुसार, यह फिल्म क्रिसमस के मौके पर 25 दिसंबर को थिएटर में आएगी. पोस्टर में वरुण धवन को गुस्से में लोगों की तरफ हथियारों के साथ घूरते हुए दिखाया गया है.” कैप्शन में लिखा है, ”इस साल का क्रिसमस और भी खुशहाल हो गया है. तैयार हो जाइए ‘बेबी जॉन’ 25 दिसंबर को रिलीज हो रही है.”
5 फरवरी को “बेबी जॉन” के निर्माताओं ने वरुण धवन की इस फिल्म का टीजर रिलीज किया था. प्रमोशनल टीजर में वरुण को एक सिंहासन पर शाही अंदाज में बैठे दिखाया गया है, उनके चारों ओर पारंपरिक डांसर हैं. वरुण एक पक्षी को पकड़े हुए गंभीर और दृढ़ नजर आते हैं, जिससे एक जोरदार लड़ाई की ओर संकेत मिलता है. एटली की ओर से समर्थित और कलीस की ओर से निर्देशित यह फिल्म कीर्ति सुरेश की बॉलीवुड में पहली फिल्म है. इस फिल्म में वामिका गब्बी और जैकी श्रॉफ भी मुख्य भूमिकाओं में हैं. एस थमन ने फिल्म के संगीत का श्रेय लिया है. यह एक्शन ड्रामा एटली की 2016 की निर्देशित फिल्म “थेरी” का रीमेक कहा जा रहा है, जिसमें विजय, सामंथा रुथ प्रभु और एमी जैक्सन ने अभिनय किया था.