Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल की ‘बैड न्यूज’ ने एडवांस बुकिंग में मचाया गर्दा, बेच डाले इतने टिकट
Bad Newz Advance Booking: विक्की कौशल और तृप्ति डिमरी स्टारर फिल्म बैड न्यूज की रिलीज का हर किसी को इंतजार है. मूवी 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है. अब इसकी एडवांस बुकिंग शूरू हो गई है. आइये जानते हैं इसने कितना कमाई किया है.
By Ashish Lata | July 17, 2024 2:27 PM
Bad Newz Advance Booking: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म बैड न्यूज 19 जुलाई को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है. रोमांटिक-कॉमेडी फिल्म को देखने के लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. धमाकेदार मूवी अक्षय कुमार, करीना कपूर खान, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ अभिनीत गुड न्यूज (2019) के सीक्वल के रूप में पेश की गई है. फिल्म हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन के इर्द-गिर्द घूमती है, जिसमें जुड़वां बच्चे एक ही मां से है, लेकिन उनके पिता अलग-अलग है. धमाकेदार मूवी की एडवांस बुकिंग शुरू हो गई है.
बैड न्यूज ने एडवांस बुकिंग में बेच डाले इतने टिकट
फिल्म के ट्रेलर और गाने, खासकर तौबा तौबा ने सोशल मीडिया पर काफी लाइमलाइट बटोरी. ये नंबर 1 पर ट्रेंड कर रही है. ऐसे में अगर आप इस फिल्म को देखना चाहते हैं तो बुक माय शो और पेटीएम से अपने टिकट बुक कर सकते हैं. सैकनिल्क की रिपोर्ट के अनुसार, बैड न्यूज ने अपने पहले दिन की एडवांस बुकिंग में 44.55 लाख रुपये से अधिक की कमाई कर ली है. फिल्म ने ओपनिंग डे के लिए 15,488 से अधिक टिकट बेचे हैं, अब तक पूरे भारत में लगभग 2,544 शो हो चुके हैं. बैड न्यूज रिलीज होने में अभी दो दिन बाकी हैं और देखना होगा कि फिल्म कैसी रफ्तार पकड़ती है.
कॉमेडी फिल्म की कहानी की बात करें तो सलोनी बग्गा, अखिल चड्ढा और गुरबीर पन्नू के साथ वन-नाइट स्टैंड करने के बाद खुद को प्रेग्नेंट पाती है. कंफ्यूजन तब पैदा होती है जब पता चलता है कि वह हेटेरोपैटरनल सुपरफेकुंडेशन के माध्यम से उसे जुड़वा बच्चें होने वाले है. ऐसे में इन बच्चों के बाप दो हैं. इसके बाद अखिल और गुरबीर अपने प्यार को साबित करने के लिए एक दूसरे से कॉम्पिटिशन करते हैं. बैड न्यूज के मेकर्स ने हाल ही में ‘मेरे मेहबूब मेरे सनम’ नामक एक नया ट्रैक जारी किया, जो शाहरुख खान के सॉन्ग का ‘डुप्लिकेट’ रीक्रिएशन है.