Bad Newz Box Office Collection Day 3: बैड न्यूज के सामने फुस्स हुई अक्षय कुमार की फिल्म ‘सरफिरा’, तीसरे दिन हुई इतनी कमाई
बैड न्यूज का क्रेज सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहा. मूवी 19 जुलाई को रिलीज हुई थी. रविवार को मूवी की कमाई में उछाल देखने को मिला. धीरे-धीरे ये बॉक्स ऑफिस पर बढ़ रही है और दर्शकों का ध्यान खींच रही है. आपको बताते हैं पहले वीकेंड पर इसने कितनी कमाई की.
By Divya Keshri | July 22, 2024 12:14 PM
Bad Newz box office collection day 3: मूवी बैड न्यूज को सिनेमाघरों में मिली-जुली प्रतिक्रिया दर्शकों और समीक्षकों से मिली. विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क की तिकड़ी पहली बार साथ में काम कर रही है. एनिमल स्टार तृप्ति इसमें बेहद ग्लैमरस और खूबसूरत लगी है. दूसरी तरफ तौबा-तौबा गाने ने दर्शकों पर जादू चला दिया है. विक्की कौशल का उस सॉन्ग में डांस देख फैंस इम्प्रेस हो गए. रविवार को मूवी ने कितनी कमाई की, इसकी जानकारी सामने आ गई है.
रविवार को छा गई बैड न्यूज
आनंद तिवारी द्वारा निर्देशित बैड न्यूज ने ओपनिंग डे पर घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 8.62 करोड़ रुपये का बिजनेस किया. दूसरे दिन मूवी ने 10.55 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया. फिल्म ने तीसरे दिन दोनों दिन से ज्यादा का कलेक्शन किया है. सैकनिल्क के अनुसार, तीसरे दिन मूवी यानी रविवार को इसने 11 करोड़ रुपए का कलेक्शन किया. ये अर्ली ट्रेड है, जिसमें थोड़ा चजेंस मुमकिन है. टोटल कलेक्शन 30.11 करोड़ रुपये है. धीरे-धीरे इसकी कमाई बढ़ रही है.
वहीं, अक्षय कुमार की सरफिरा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह से पिट गई. फिल्म के रिलीज के कुछ दिन बाद ही इसने कमाई करना बंद कर दिया था. फिल्म 12 जुलाई को रिलीज हुई थी और ये तमिल मूवी सोरारई पोटरु की रीमेक है. सैकनिल्क के अनुसार, दसवें दिन इसने करीब 1.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. अब तक फिल्म ने सिर्फ 21.25 करोड़ रुपये की कमाई की है. सरफिरा एक्टर की इस साल की दूसरी रिलीज मूवी है. इससे पहले बड़े मियां छोटे मियां, राम सेतु, रक्षा बंधन, बच्चन पांडे और सेल्फी भी बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई.