Bad Newz Box Office Collection: विक्की कौशल की बैड न्यूज FLOP हुई या HIT, यहां जानें टोटल कलेक्शन
Bad Newz Box Office Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म बैड न्यूज बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार कमाई कर रही है. फिल्म को दर्शकों से काफी अच्छा रिस्पांस मिला था. आइये जानते हैं इसने अब तक कितने करोड़ की कमाई की है.
By Ashish Lata | July 24, 2024 4:53 PM
Bad Newz Box Office Collection: विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी और एमी विर्क स्टारर फिल्म बैड न्यूज ने ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई की थी. मूवी को दर्शकों के साथ-साथ क्रिटिक्स ने भी पॉजिटिव रिव्यू दिए. हालांकि तीन दिनों तक बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई करते हुए चौथे दिन इसमें थोड़ी सी गिरावट देखी गई. जिसके बाद मेकर्स ने बाय वन गेट वनका ऑफर दिया. इसका फायदा हुआ और मूवी के कलेक्शन में थोड़ी तेजी देखी गई. आइये जानते हैं इसनें अब तक कितने करोड़ का कलेक्शन किया है.
बैड न्यूज ने अब तक कमाये इतने करोड़
बैड न्यूज ने सिनेमाघरों में अपने शुरुआती चार दिनों में 33.2 करोड़ रुपये की प्रभावशाली कमाई करते हुए बॉक्स ऑफिस को बूस्ट किया था. अपने पांचवें दिन, फिल्म ने दर्शकों को आकर्षित करना जारी रखा, इसने अनुमानित 3.80 करोड़ रुपये की कुल कमाई के साथ लगभग 38.17 करोड़ रुपये का अबतक कलेक्शन कर लिया है. 23 जुलाई, 2024 को, फिल्म में 13.77% ऑक्यूपेंसी देखी गई.
#BadNewz maintains a solid hold on Day 5 [Tue], faring better than Day 4 [Mon]… Gets an extra push thanks to the #Buy1Get1 [#BOGO] free ticket offer… Urban centres continue to perform best… Is on track to collect ₹ 45 cr [+/-] in its *Week 1*.
आनंद तिवारी की ओर से निर्देशित फिल्म अमृतपाल सिंह बिंद्रा, अपूर्व मेहता और करण जौहर की ओर से निर्मित है. बैड न्यूज में विक्की कौशल, तृप्ति डिमरी, एमी विर्क और नेहा धूपिया अहम भूमिका में हैं. इसमें अनन्या पांडे और नेहा शर्मा का कैमियो भी है. यह फिल्म रोम-कॉम ट्रॉप्स पर बेस्ड है. कॉमेडी-ड्रामा एक महिला (तृप्ति डिमरी) की कहानी है, जो दो अलग-अलग पुरुषों के जुड़वां बच्चों से गर्भवती हो जाती है, जिनकी भूमिका विक्की और एमी विर्क ने निभाई है. इस फिल्म को 2019 की हिट गुड न्यूज का सीक्वल माना जा रहा है. जिसमें करीना कपूर, अक्षय कुमार, कियारा आडवाणी और दिलजीत दोसांझ थे.