Bade Acche Lagte Hain 4 First Episode: हर्षद-शिवांगी की जोड़ी ने पहले एपिसोड में जीता लोगों का दिल, कहा- ‘दो लोग एक-दूसरे की…’

Bade Acche Lagte Hain 4 First Episode: टेलीविजन का पॉपुलर शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का चौथा सीजन 16 जून से शुरू हो गया है. इस सीजन में शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है, जो दर्शकों को बहुत पसंद आ रही है. शो के पहले एपिसोड ने लोगों के दिलों में जगह बना ली है.

By Shreya Sharma | June 17, 2025 2:45 PM
an image

Bade Acche Lagte Hain 4 First Episode: एकता कपूर का मशहूर टीवी शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ एक नए सीजन के साथ वापस आ गया है. इस बार शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी लीड रोल निभा रहे हैं. 16 जून को पहला एपिसोड ऑनएयर हुआ और दर्शकों को यह काफी पसंद आया है. पहले ही एपिसोड में दोनों कलाकारों की एक्टिंग और केमिस्ट्री ने दर्शकों का दिल जीत लिया है. हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी को स्क्रीन पर देखकर फैंस बेहद खुश हैं. यह नया सीजन दर्शकों को एक इमोशनल और खूबसूरत सफर पर ले जाने वाला है.

सोशल मीडिया पर शो की तारीफ 

शो में हर्षद की एंट्री को खूब सराहना मिल रही है. उनकी सादगी और गहराई से भरी एक्टिंग ने फिर एक बार उन्हें दर्शकों का चहेता बना दिया है. सोशल मीडिया पर भी लोग एपिसोड की तारीफ करते नहीं थक रहे. कहानी की शुरुआत एक फेक शादी से होती है, जो आगे चलकर एक सच्चे प्यार की ओर बढ़ेगी. दर्शकों को यह कॉन्सेप्ट नया और दिलचस्प लगा क्योंकि ऐसी कहानी अब तक टीवी पर कम ही देखने को मिली है. लोगों को इस सीजन की कहानी, किरदारों की सच्चाई और उनकी भावनाओं की गहराई बेहद पसंद आ रही है.

यूजर्स के रिएक्शन 

एक यूजर ने सोशल मीडिया पर लिखा, “ऋषभ गरीब है, नौकरी की तलाश में है, फिर भी उसने किसी की मदद के लिए अपना आखिरी पैसा दे दिया. उसका दिल सोने का है.” वहीं दूसरे यूजर ने कहा, “हालांकि हर्षद की स्क्रीन टाइम कम थी, लेकिन उनकी प्रेजेंस बहुत दमदार थी. शो में यह भी दिखाया गया कि समाज सिंगल महिलाओं को किस नजर से देखता है और शादी के लिए कैसे दबाव बनाती है.” फिर तीसरे ने लिखा, “शो की शुरुआत एक टूटी हुई जिंदगी से होती है, जहां दो लोग एक-दूसरे की अधूरी कहानी को पूरा करने की कोशिश करते हैं.”

ये भी पढ़ें: Bigg Boss 19 के लिए खतरों के खिलाड़ी के इस विनर को मिला ऑफर, कपिल शर्मा शो की ये एक्ट्रेस भी होंगी हिस्सा?

ये भी पढ़ें: TV Shows: ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ से लेकर ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ तक, इन सीरियल्स के भी आ चुके है सीक्वल, जानें नाम

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version