शर्टलेस लुक में इस एक्टर ने चुराया शिवांगी जोशी का दिल, साथ में किया डांस, VIDEO मचा रहा तहलका

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी का एक डांस वीडियो सामने आया है, जिसमें दोनों साथ में काफी जबरदस्त लग रहे हैं. ये वीडियो उनके नये शो बड़े अच्छे लगते हैं का है. ये सीरियल सोनी टीवी पर जल्द ही आ रहा है.

By Divya Keshri | June 10, 2025 11:22 AM
an image

Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: एकता कपूर का अपकमिंग शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन चर्चा में है. शो में हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी साथ में काम कर रहे हैं. शो के प्रोमो आने लगे हैं. लेटेस्ट प्रोमो में एक्टर शर्टलेस नजर आ रहे हैं. मेकर्स ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें भाग्यश्री के साथ ऋषभ डांस करते हैं. दोनों की केमिस्ट्री काफी जबरदस्त लग रही है. वीडियो पर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. एक मीडिया यूजर ने लिखा कि मैंने अभी देखा कि ऋषभ ने भाग्यश्री को गोद में उठा लिया है, हे भगवान यह बहुत हॉट है. एक यूजर ने लिखा कि ये क्या है सोनी वालों, हमारे होश उड़ाने का इरादा है क्या. एक यूजर ने लिखा कि हर्षद चोपड़ा उफ्फ.

शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन 16 जून से सोनी टीवी पर टेलीकास्ट होगा. शो में यश पंडित, पंकज भाटिया, विहान वर्मा, अनुज अहलूवालिया, नितिन भाटिया, दिव्यांगना जैन, मानसी श्रीवास्तव, मनोज कोल्हटकर, ऋषि देशमुख जैसे स्टार्स काम कर रहे हैं. शो का पहले दो सीजन सुपरहिट रहा था, जिसमें पहले सीजन में राम कपूर और साक्षी तंवर ने काम किया था.

यह भी पढ़ें– Jaat: सनी देओल की फिल्म देश में नंबर 1 पर कर रही है ट्रेंड, जानें ओटीटी पर हिट हुई या फ्लॉप?

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version