Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की लव स्टोरी लिखेगी नयी कहानी, इस दिन से शो आएगा टीवी पर
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: टीवी एक्टर हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी स्टारर शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन का प्रोमो आउट हो चुका है. प्रोमो में दोनों की जोड़ी कमाल की लग रही है. चलिए आपको बताते हैं कि किस दिन से शो सोनी टीवी पर प्रसारित होगा.
By Divya Keshri | June 6, 2025 9:38 AM
Bade Achhe Lagte Hain Naya Season: एकता कपूर का नया शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन सोनी टीवी पर आ गया है. शो का पहला प्रोमो सामने आ चुका है, जिसमें हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी नजर आ रहे हैं. इस रोमांटिक ड्रामा में हर्षद और शिवांगी की जोड़ी काफी अच्छी लग रही है. पहली बार किसी शो में दोनों की जोड़ी बनी है. सीरियल में उनके किरदर का नाम ऋषभ और भाग्यश्री है. प्रोमो काफी दिलचस्प है और इसपर यूजर्स अपनी प्रतिक्रिया देने से खुद को रोक नहीं पा रहे. चलिए आपको बताते हैं किस दिन से इसे आप टीवी पर देख सकते हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन का प्रोमो आया सामने
शो बड़े अच्छे लगते हैं नया सीजन के प्रोमो में दिखाया जाता है कि भाग्यश्री और ऋषभ दोनों साथ में जिम जाते हैं, तभी कुछ लोग उन्हें परेशान करने की कोशिश करते है. जिसके बाद ऋषभ अपनी बॉडी दिखाता है और लड़कियां उसकी फिट बॉडी देखकर क्रेजी हो जाती है. उसमें से एक लड़की बेहोश हो जाती है. ऋषभ उसे होश में लाता है और उसे अपने से बनाया हुआ खाना खिलाता है. लड़कियां उसे छूने की कोशिश करती है और ये देखकर भाग्यश्री को जलन होती है. वह जल्द से उसके बॉडी को कवर कर देती है. जिसके बाद दोनों वहां से साथ में चले जाते हैं. प्रोमो काफी शानदार लग रहा है.
किस दिन से टीवी पर आएगा बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन
सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं का नया सीजन 16 जून से सोनी टीवी पर स्ट्रीम होगा. शो को दर्शक सोमवार से शुक्रवार से रात 8.30 पर आएगा. प्रोमो पर रिएक्ट करते हुए एक मीडिया यूजर ने लिखा, यह दिलचस्प लग रहा है कृपया इसे अच्छी तरह से बनाए. हम सभी बहुत उत्साहित हैं. एक यूजर ने लिखा, मिस्टर चोपड़ा और हर शो में उनका शर्टलेस मोमेंट. एक यूजर ने लिखा, हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी की जोड़ी कमाल की लग रही है. कई यूजर्स ने इसपर फायर वाला इमोजी भी बनाया.