Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: साक्षी तंवर-राम कपूर नहीं, टीवी के ये दो सबसे पॉपुलर जोड़ी होंगे शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं फिर से’ में

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: सोशल मीडिया पर ऐसी चर्चा है कि एक नया शो आने वाला है और इसका नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से होगा. शो में इस बार ना तो साक्षी तंवर और राम कपूर और ना ही नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी होंगी. आपको बताते हैं किसके नाम को लेकर चर्चा हो रही.

By Divya Keshri | March 7, 2025 8:06 AM
an image

Bade Achhe Lagte Hain Phir Se: साल 2011 में साक्षी तंवर और राम कपूर सीरियल बड़े अच्छे लगते हैं शो में नजर आए थे. शो दर्शकों को काफी पसंद आया था और दर्शकों ने इसे काफी सराहा था. जिसके बाद साल 2021 में बड़े अच्छे लगते हैं 2 शो आया, जिसमें नकुल मेहता और दिशा परमार की जोड़ी ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींचा. अब मेकर्स इसके तीसरे पार्ट की तैयारी कर रहे हैं. अब तीसरे सीजन में कौन होगा, इसकी जानकारी सामने आ गई है. कहा जा रहा है कि इसमें हर्षद चोपड़ा और शिवांगी जोशी होंगे. इसे लेकर क्या अपडेट आया है, आपको बताते हैं.

बड़े अच्छे लगते हैं फिर से में नजर आएंगी ये पॉपुलर जोड़ी?

मीडिया रिपोर्ट्स में पहले दावा किया गया था कि शिवांगी जोशी और हर्षद चोपड़ा बहारें नाम के शो में साथ में स्क्रीन शेयर करते दिखेंगे. कहा जा रहा है कि इस शो का नाम बड़े अच्छे लगते हैं फिर से रखा गया है. गॉसिप्स टीवी के मुताबिक, शिवांगी और हर्षद को शो के लिए कास्ट किया गया है. प्रोमो जल्द ही शूट होगा और ये आईपीएल के बाद प्रीमियर होगा. हालांकि अभी तक यह पुष्टि नहीं हुई है कि यह शो ‘बड़े अच्छे लगते हैं’ का तीसरा पार्ट है या नहीं. मेकर्स ने कुछ नहीं कहा है और ना ही शिवांगी और हर्षद ने इसपर रिएक्ट किया है. फिलहाल जो भी है, दर्शकों को फाइनल अनाउसमेंट का इंतजार है.

प्रभात खबर की प्रीमियम स्टोरीMagadha Empire : बिम्बिसार ने अपनी सुदृढ़ प्रशासनिक व्यवस्था से मगध को किया सशक्त, ऐसे हुआ पतन

क्या झनक में दिखेंगी शिवांगी जोशी?

वहीं, सोशल मीडिया पर ऐसी भी चर्चा है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है फेम शिवांगी जोशी एक्टर मोहसिन खान के साथ शो झनक में दिखेंगी. इसपर भी मेकर्स की ओर से कुछ नहीं कहा गया है. शिवांगी दोनों शोज में से किस शो का हिस्सा है, इसपर सस्पेंस बना हुआ है. इस बीच अगर एक्ट्रेस की पर्सनल लाइफ की बात करें तो वह कुशाल टंडन को डेट कर रही हैं.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version