Bahubali The Epic: ‘कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा?’ फिर उठेगा वही सवाल, 10 साल बाद इस दिन सिनेमाघरों में आएगी बाहुबली की कहानी

Bahubali The Epic: साउथ की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को पूरे 10 साल बीत चुके है. इस फिल्म ने भारत सहित कई देशों में रिकॉर्ड तोड़ कमाई की थी. इसी बीच फिल्म के डायरेक्टर ने इस फिल्म के दोनों पार्ट को एक साथ सिनेमाघरों में रिलीज करने का ऐलान किया है.

By Shreya Sharma | July 10, 2025 7:52 PM
an image

Bahubali The Epic: सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ को रिलीज हुए पूरे 10 साल हो गए हैं. 10 जुलाई 2015 को रिलीज हुई इस फिल्म ने भारत में साथ-साथ पूरी दुनिया में जबरदस्त कमाई की थी और कई रिकॉर्ड बनाए थे. प्रभास, राणा दग्गुबाती और अनुष्का शेट्टी जैसे स्टार्स की ये फिल्म आज भी लोगों के दिलों में बसी हुई है. फिल्म का हिंदी डब वर्जन भी अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली डब फिल्म है. अब इस खास मौके पर मेकर्स ने फैंस को एक और बड़ा तोहफा दिया है. 

‘बाहुबली मूवी’ के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल से ऐलान किया गया है कि ‘बाहुबली: द एपिक’ के नाम से एक नया वर्जन सिनेमाघरों में रिलीज होगा. इसमें ‘बाहुबली: द बिगनिंग’ और ‘बाहुबली: द कन्क्लूजन’ दोनों पार्ट्स को एक साथ दिखाया जाएगा. इसे 31 अक्टूबर 2025 को दुनियाभर के थिएटर्स में रिलीज किया जाएगा. मेकर्स ने पोस्ट में लिखा, “10 साल पहले एक सवाल ने पूरे देश को जोड़ दिया था, कटप्पा ने बाहुबली को क्यों मारा? अब वही सवाल और उसका जवाब एक साथ एक भव्य कहानी के रूप में फिर से बड़े पर्दे पर आएंगे.”

फिल्म के डायरेक्टर एस. एस. राजामौली ने भी इस मौके पर सोशल मीडिया पर एक इमोशनल पोस्ट शेयर किया. उन्होंने लिखा, ‘बाहुबली मेरे लिए कई यादों की शुरुआत है. इसने मुझे बहुत कुछ दिया है और अब इसे 10 साल पूरे हो चुके हैं. इसे खास बनाने के लिए हम ला रहे हैं ‘बाहुबली: द एपिक’. ये फिल्म नए जमाने के दर्शकों को भी वही जादू फिर से दिखाएगी, जो 10 साल पहले लोगों को थिएटर तक खींच लाया था. ‘बाहुबली’ फिल्म को बेस्ट फीचर फिल्म और बेस्ट स्पेशल इफेक्ट्स के नेशनल अवॉर्ड जैसे कई अवॉर्ड्स मिले थे.

ये भी पढ़ें: Silaa Movie: हर्षवर्धन राणे की नई फिल्म का खतरनाक पोस्टर रिलीज, खून से सना योद्धा अवतार देख फैंस हुए दीवाने

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: ‘उनका करियर किसने बनाया…’ जब खेसारी लाल यादव ने अक्षरा सिंह को लेकर कही ये बात, एक्ट्रेस ने दिया था करारा जवाब

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version