दिल्ली पुलिस ने किया गैंग का पर्दाफाश
दरअसल, पुलिस को इस ठग गिरोह की काफी लंबे समय से तलाश थी. दिल्ली पुलिस के डीसीपी शाहदरा, रोहित मीन ने बताया कि ‘दिल्ली पुलिस ने एमएस धोनी, अभिषेक बच्चन, सोनम कपूर, सचिन तेंदुलकर, सैफ अली खान, रितिक रोशन, आलिया भट्ट, शिल्पा शेट्टी और अन्य हस्तियों की जानकारी का उपयोग करके धोखे से बैंकों को 50 लाख रुपये से अधिक की ठगी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है.’
आईपीएल की तैयारियों के लिए चेन्नई पहुंचे धोनी
वहीं, बात करें एमएस धोनी की तो वह फिलहाल 31 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल की तैयारियों में जुटे हैं. चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान धोनी गुरुवार को चेन्नई पहुंचे. चार बार की आईपीएल चैंपियन सीएसके टूर्नामेंट के आगामी चरण के लिये शुक्रवार से यानी आज एम ए चिदंबरम स्टेडियम में ट्रैनिंग कैम्प की शुरुआत करेगी. धोनी के साथ-साथ अजिंक्य रहाणे और अंबाती रायुडू भी इस शिविर का हिस्सा होंगे. बता दें कि फ्रेंचाइजी ने इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान बेन स्टोक्स और न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जैमीसन को इस साल के शुरू में हुई नीलामी में टीम से जोड़ा है.
Also Read: Jharkhand: राज्य के पदक विजेता खिलाड़ियों के लिए बड़ी खुशखबरी, पुरस्कार में अब मिलेगी इतनी धनराशि