Trp Rating Top 5 Shows : बार्क की 35वें हफ्ते की टीआरपी रेटिंग आ गई है. इस बार की लिस्ट भी पिछली बार की तरह है. सभी शोज को पछाड़ते हुए एकता कपूर का शो ‘कुंडली भाग्य’ नंबर 1 है. ‘अनुपमा’ पिछले हफ्ते की तरह नंबर 2 पर काबिज है और ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ भी दर्शकों का पसंदीदा बना हुआ है. कुछ नये शो इस लिस्ट में शामिल है. वहीं, ग्रामीण इलाकों की बात करें पहले नंबर पर रामायण है. तो आपको बताते हैं इस हफ्ते कौन सा शो किस नंबर पर है.
अगर शहरी क्षेत्र की बात करें ये है शो की रैंकिंग
1. कुंडली भाग्य
टीआरपी लिस्ट में इस बार भी पहले नंबर पर जीटीवी का शो कुंडली भाग्य है. में नंबर एक स्थान का दावा किया है. श्रद्धा आर्य और धीरज धूपर अभिनीत शो पिछले कुछ हफ्तों से टीआरपी चार्ट पर हावी रहा है. कुंडली भाग्य के इंप्रेशन 13432 है. प्रीता और करण के पुनर्मिलन को देखने के लिए शो के प्रशंसक काफी उत्साहित हैं.
2. ‘अनुपमा’
कुछ समय पहले शुरू हुआ शो ‘अनुपमा’ टीआरपी लिस्ट में इस बार भी दूसरे नंबर पर है. शो का नया प्रोमो प्रशंसकों के बीच एक्साइटमेंट पैदा करने में कामयाब रहा है. क्योंकि अनुपमा को अपने पति वनराज और काव्या के रिलेशनशिप के बारे में पता चलनेवाला है जो वाकई दिलचस्प होनेवाला है. शो में रूपाली गांगुली और सुधांशु पांडे लीड रोल में हैं.
Also Read: कपिल शर्मा की ‘भूरी’ ने हॉट तसवीर की शेयर, वायरल हो रहा सुमोना चक्रवर्ती का बोल्ड अंदाज
3. ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’
सब टीवी पर प्रसारित होनेवाला शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ 12 सालों से लोगों को हंसाता आ रहा है. टीआरपी रिपोर्ट में पिछले हफ्ते की तरह इस बार भी ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ शो तीसरे नंबर पर है. दो बड़ी रिप्लेसमेंट के बावजूद, शो मजबूत हो रहा है.
4. इंडियाज़ बेस्ट डांसर
इस बार टीआरपी की रेस में डांस रियलिटी शो ‘इंडियाज़ बेस्ट डांसर’ चौथे स्थान पर है. इस शो को मलाइका अरोड़ा, गीता कपूर और टेरेंस लुईस जज करते हैं. बता दें कि हाल ही में मलाइका अरोड़ा कोरोना पॉजिटिव पाई गई हैं. उनकी जगह एक्ट्रेस नोरा फतेही है शो में.
5. कुमकुम भाग्य
जी टीवी पर आने वाला शो कुमकुम भाग्य काफी पुराना शो है और सोमवार से शुक्रवार जीटीवी पर प्रसारित किया जाता है. इस बार टीआरपी की लिस्ट में शो ने नई इंट्री ली है. पिछले हफ्ते छोटी सरदारनी ने टॉप 5 में जगह बनाई थी, लेकिन इस बार ये शो अपनी जगह बनाने में कामयाब नहीं हो पाया. वहीं, कुमकुम भाग्य में सृष्टि झा, शब्बीर अहलुवालिया, मृणाल ठाकुर मुख्य किरदार में है.
Also Read: शहनाज गिल की इस अदा पर धड़का फैंस का दिल, बोले- आप मेरे दिल की रानी…
वहीं, अगर ग्रामीण इलाकों की बात करें तो ये है इस बार लिस्ट में पहले स्थान पर दंगल पर प्रसारित होने वाली रामायण है. रामायण दर्शकों का फेवरेट बना हुआ है. दूसरे स्थान पर कुंडली भाग्य है. तीसरे स्थान पर स्टार उत्सव का साथ निभाना साथिया औऱ चौथे स्थान पर डीडी नेशनल का श्रीकृष्णा है. अभी भी दर्शकों को ये शो बेहद पसन्द है. जबकि पांचवें स्थान पर कुमकुम भाग्य का नाम शामिल है.
Also Read: क्या आपको भी पता है कपिल शर्मा के इस सवाल का जवाब? तो, जल्दी करिए कमेंट…
Posted By: Divya Keshri
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में