Barsatein Last Episode: शिवांगी जोशी का शो इस वजह से होगा बंद, असली वजह आई सामने

Barsatein Last Episode: सोनी टीवी का सीरियल बरसातें- मौसम प्यार का जल्द ही ऑफ-एयर होने वाला है. सीरियल में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन बतौर लीड दिखाई दिए. ऑफ-एयर होने के बीच की वजह फैंस जानना चाहते थे. अब ये वजह सामने आ चुकी है.

By Divya Keshri | February 9, 2024 8:50 AM
an image

सीरियल बरसातें- मौसम प्यार का को दर्शकों का प्यार मिला, लेकिन अब ये जल्द ऑफ-एयर होने वाला है. शो का आखिरी एपिसोड बरसातें 16 फरवरी को सोनी एंटरटेनमेंट टीवी पर प्रसारित होगा.

बरसातें- मौसम प्यार का में शिवांगी जोशी और कुशाल टंडन बतौर लीड दिखाई दिए. दोनों की केमेस्ट्री को दर्शकों ने काफी पसंद किया. साथ में दोनों अच्छे लगते है.

सीरियल के ऑफ-एयर होने के पीछे की वजह फैंस जानना चाहते थे, लेकिन सामने कोई वजह नहीं आई. अब शिवांगी और कुशाल के को-स्टार पंकित ठक्कर ने खुलासा किया, उनका मानना है कि शो सात महीने में खत्म हो रहा है.

उन्होंने एक पोर्टल को बताया कि उनका मानना है कि शो को प्रतिस्पर्धा, समय और टीजी तक नहीं पहुंचने के कारण दर्शकों से जुड़ने में संघर्ष करना पड़ा. हालांकि, उन्होंने कहा कि वह इस अनुभव के लिए आभारी हैं.

बरसातें को रिप्लेस दबंगई करेगा, 8 बजे के स्लॉट में. जिसके बाद सोनी टीवी पर नया सीरियल कुछ रीत जगत की ऐसी भी साढ़े आठ बजे आएगा.

सीरियल बरसातें – मौसम प्यार का पहली बार 10 जुलाई, 2023 को टीवी पर शुरू हुआ था. सीरियल का निर्माण एकता और शोभा कपूर ने बालाजी टेलीफिल्म्स के बैनर तले किया है.

कुशाल टंडन ने सीरियल ‘बरसातें – मौसम प्यार का’ में काम करने को लेकर कहा था, ”मैं शो के साथ वापस आने के लिए रोमांचित हूं, जो एक आकर्षक रोमांस ड्रामा है, जिसमें दो बिल्कुल विपरीत व्यक्ति और उनकी इच्छाओं का टकराव है जो भावनाओं का तूफान लाता है.

शिवांगी को दर्शक आज भी नायरा के रोल में याद रखे हुए है. एक्ट्रेस ने ये रिश्ता क्या कहलाता है में करीब सात साल काम किया है. उनकी जोड़ी शो में मोहसिन खान के साथ बनी थी.

शिवांगी डेली सोप में अभिनय के अलावा कई टीवी विज्ञापनों में भी काम कर चुकी है. उन्होंने बालिका वधू 2 में भी काम किया था. हालांकि ये शो पहले पार्ट की तरह लोकप्रिय नहीं हुआ.

सीरियल बरसातें- मौसम प्यार का के आखिरी एपिसोड को देखने के लिए फैंस बेताब है. फैंस के दिलों में रेयांश और आराधना की जोड़ी हमेशा के लिए रह जाएगी.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version