Mirzapur 3 की रिलीज से पहले इस OTT प्लेटफॉर्म पर देख डालें पहले 2 सीजन, कालीन भैया-गुड्डु की यादें हो जाएंगी ताजा

Mirzapur 3: मिर्जापुर सीजन 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. ये सीरीज काफी पॉपुलर है. प्राइम वीडियो ने अभी तक वेब सीरीज की रिलीज डेट अनाउंस नहीं की है. स्ट्रीमिंग से पहले अगर आपने अभी तक इसके पहले दो सीजन नहीं देखे हैं, तो अभी देख डालें.

By Ashish Lata | May 13, 2024 10:58 AM
an image

Mirzapur 3: पंकज त्रिपाठी, अली फजल स्टारर मिर्जापुर ने अपनी दमदार कहानी से कई लोगों के दिलों पर राज किया है. वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी पॉपुलर हुए थे. अब फैंस तीसरे सीजन का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

प्राइम वीडियो की टीम ने कुछ महीने पहले ये अनाउंस किया था कि मिर्जापुर 3, 2024 में रिलीज होगी. हालांकि ऑफिशियल डेट अभी तक अनाउंस नहीं हुआ है.

‘मिर्जापुर’ का प्रीमियर 16 नवंबर, 2018 को हुआ था और इसे दर्शकों से पॉजिटिव रिसपांस मिला. यही वजह है कि ‘मिर्जापुर’ भारत की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली वेब सीरीज में से एक बन गई.

Read Also- OTT पर इन सस्पेंस थ्रिलर फिल्में और वेब सीरीज को देख आ जाएगा मजा, रहस्य ऐसी जो हिला देगी दिमाग

ऐसे में अभी तक आपने मिर्जापुर के पिछले दोनों सीजन नहीं देखें हैं, तो अमेजन प्राइम वीडियो पर जरूर देख डालें. क्राइम थ्रिलर आपको अंत तक स्क्रीन से बांधे रखेगा.

अमेजन प्राइम वीडियो ने बीते दिनों मिर्जापुर 3 का एक पोस्टर शेयर किया था, जिसमें एक गद्दी थी, जो आग में जल रही थी. कैप्शन में लिखा था, सिंहासन के लिए गुड्डू और गोलू एक नए दावेदार के खिलाफ खड़े हैं. क्या वे इस आग की चपेट में आ जाएंगे या फिर दूसरे लोग जीत हासिल करेंगे.

Read Also- Mirzapur 3: क्या मिर्जापुर 3 से मुन्ना भैया का कट गया पत्ता, दिव्येंदु शर्मा ने खुद बताया पूरा सच

यह मिर्जापुर के राजा, कालीन भैया, जिनकी भूमिका पंकज त्रिपाठी ने निभाई है, और पंडित ब्रदर्स, गुड्डु और बब्लू की कहानी है. पहला सीजन एक ब्लॉकबस्टर था.

मिर्जापुर सीजन 2 के अंत ने दर्शकों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया था कि क्या कालीन भैया का राज मिर्जापुर से खत्म हो जाएगा. गुड्डू पंडित को लगता है कि उसने कालीन भैया का मार दिया है.

‘मिर्जापुर’ में पंकज त्रिपाठी, अली फजल, विक्रांत मैसी, दिव्येंदु शर्मा और हर्षिता गौड़ जैसे कलाकार प्रमुख भूमिकाओं में हैं.

Read Also: Mirzapur 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें ये धमाकेदार थ्रिलर वेब सीरीज, ट्विस्ट देख उड़ जाएंगे होश

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version