Panchayat 3 की रिलीज से पहले OTT पर देख डालें पहले 2 सीजन, फुलेरा गांव की यादें हो जाएंगी ताजा

Panchayat 3: पंचायत सीजन 3 का हर कोई इंतजार कर रहा है. जीतेंद्र कुमार उर्फ अभिषेक त्रिपाठी की वेब सीरीज कब अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम होगी, यो तो पता नहीं, लेकिन अगर अभी तक आपने इसे पहले दो सीजन नहीं देखें हैं, तो जरूर ओटीटी पर देख डालें.

By Ashish Lata | May 28, 2024 10:46 AM
an image

Panchayat 3: पंचायत सीजन 3 की जबसे अनाउंसमेंट हुई है, तबसे फैंस इसके स्ट्रीम होने का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. हालांकि वेब सीरीज अमेजन प्राइम वीडियो पर कब रिलीज होगी, इसकी फिलहाल ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं हुई है.

द वायरल फीवर (टीवीएफ) की ओर से निर्मित और दीपक कुमार मिश्रा द्वारा निर्देशित कॉमेडी-ड्रामा सीरीज का प्रीमियर अप्रैल 2020 में अमेजन प्राइम वीडियो पर हुआ था.

उत्तर प्रदेश के एक काल्पनिक ग्रामीण गांव फुलेरा की बैकग्राउंड पर आधारित, यह शो अभिषेक त्रिपाठी की कहानी है, जिसका किरदार जितेंद्र कुमार ने निभाया है.

‘पंचायत’ एक शहरी इंजीनियरिंग ग्रेजुएट की कहानी बताती है, जो उत्तर प्रदेश के सुदूर गांव फुलेरा में एक ग्राम पंचायत के सचिव के रूप में काम करता है.

वेब सीरीज के पहले दो सीजन काफी हिट हुए थे. ऐसे में पंचायत 3 की रिलीज से पहले अगर अभी तक आपने सीरीज नहीं देखी है, या ओटीटी पर क्या देखें कुछ समझ नहीं आ रहा है, तो पहले के सफल सीजन को अमेजन प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं.

Also Read- Panchayat 3 से लेकर Mirzapur 3 तक, प्राइम वीडियो पर रिलीज होंगी ये धमाकेदार वेब सीरीज

मेकर्स की ओर पंचायत सीजन 3 की अनाउंसमेंट करते हुए एक पोस्टर शेयर किया गया था. जिसके कैप्शन में लिखा था, “फुलेरा की राजनीति के गंदे पानी से गुजरते हुए, अभिषेक अपनी निष्पक्षता बनाए रखने की पूरी कोशिश करते हैं#Panchayat3OnPrime #AreYouReady #PrimeVideoPresents.”

पंचायत सीजन 3 में जितेंद्र कुमार मुख्य भूमिका में हैं. उनके साथ रघुबीर यादव, नीना गुप्ता, संविका, चंदन रॉय, दुर्गेश कुमार, अशोक पाठक, फैसल मलिक और सुनीता राजवार प्रमुख भूमिकाओं में होंगे.

दिलचस्प बात यह है कि पंचायत 3, साल 2024 की मोस्ट अवेटेड वेब सीरीज में से एक है. इसमें जिंतेद्र कुमार की एक्टिंग दर्शकों को खूब पसंद आएगी.

Also Read- Panchayat 3 OTT Release Date: पंचायत 3 को लेकर आया बड़ा अपडेट, इस दिन ओटीटी पर देगी दस्तक

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version