Ayodhya Ram Mandir: रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के पहले देखें रामायण पर आधारित ये बेहतरीन सीरियल

श्रीरामलला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां अब लगभग पूरी हो चुकी हैं और पूरा देश इस वक्त राममय हो चुका है. आज हम आपको कुछ सीरियल के बारे में बताएंगे, जिन्हें देखकर आपको रामायण और राम जी के जीवन को और करीब से जानने का मौका मिलेगा.

By Ashish Lata | January 19, 2024 5:41 PM
feature

अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा समारोह का देश ही नहीं, बल्कि विदेशों में भी लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. मंदिर का प्राण प्रतिष्ठा समारोह 22 जनवरी 2024 को होने जा रहा है और ऐसे में हमारा पूरा देश राममय हो चुका है. इस राममय माहौल में ये हैं रामायण पर आधारित कुछ सीरियल जिन्हें आप देख सकते हैं.

रामानंद सागर की रामायण

1987 में आई रामानंद सागर द्वारा निर्देशित रामायण अब तक की सबसे बेहतरीन रामायण पर आधारित सीरियल मानी जाती है. 78 एपिसोड के इस सीरियल में रामायण को बड़े ही खूबसूरती से दिखाया गया है.

रामानंद सागर के रामायण में किरादरों ने कुछ इस प्रकार अपनी भूमिका निभाई थी की वो सदियों तक लोगों के दिल में बस गए. इस सीरियल में अरुण गोविल ने श्री राम और दीपिका चिखलिया ने माता सीता का किरदार निभाया था. लोग आज भी उन्हें भगवान मान कर पूजते हैं.

जिस जमाने में रामानंद सागर ने रामायण को बनाने का कार्य उठाया था उस वक्त ऐसी सीरियल बनाना काफी चुनौतियों से भरा हुआ था. इसकी शूटिंग में कुल 550 दिन लगे थे.

सिया के राम

2015 में आशीष शर्मा और मदिरक्षी मुंडले स्टारर ‘सिया के राम’ 304 एपिसोड्स की एक बेहतरीन टीवी सीरीज थी, जिसमें प्रभु श्री राम और माता सीता के अटूट बंधन की झलकियों को खूबसूरती से दिखाया गया है. इसे आप हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

संकटमोचन महाबली हनुमान

संकटमोचन महाबली हनुमान 2015 में आई एक टीवी सीरीज है, जो प्रभु श्री राम के सबसे बड़े भक्त हनुमान जिन्हें बजरंगबली भी कहा जाता है, उनके ऊपर आधारित है. इसमें निर्भय वाधवा हनुमान जी का किरदार निभा रहे हैं. इसे आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

राम सिया के लव कुश

राम सिया के लव कुश 2020 में आई एक बेहतरीन टीवी सीरीज है जिसमें प्रभु श्री राम और माता सीता के बेटे लव कुश की जीवनी को दिखाया गया है. इसे आप जियो सिनेमा पर फ्री में देख सकते हैं.

रामलीला अजय देवगन के साथ

2012 में आई 5 एपिसोड की म्यूजिकल सीरीज रामलीला अजय देवगन के साथ में अजय देवगन होस्ट के रूप में मौजूद हैं. इस सीरीज में गीत और नृत्य की मदद से राम जी के सीता माता को बचाने के पूरे सफर को दिखाया गया है. इसे आप डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर देख सकते हैं.

रवि चोपड़ा की रामायण

2002 में आई रवि चोपड़ा की रामायण 48 एपिसोड की टीवी सीरीज थी जिसमें रामायण की मुख्य झलकियों को दिखाया गया था. इसमें नीतीश भारद्वाज श्री राम और स्मृति ईरानी माता सीता के किरदार में मौजूद हैं. इसे आप यूट्यूब पर देख सकते हैं.

रिपोर्ट-पुष्पांजलि

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version