बंगाली सुपरस्टार जीत की एक्शन मूवी ‘चेंगिज़’ हिंदी में भी होगी रिलीज, कोलकाता के अंडरवर्ल्ड को दिखायेगी फिल्म

'चेंगिज़' हिंदी में रिलीज़ होनेवाली पहली फिल्म है. जबकि दक्षिण की कई फिल्में हिंदी भाषा में रिलीज हो चुकी हैं , हिंदी फिल्म मार्किट में अब बंगाली फिल्म भी अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में जीत अहम भूमिका में नज़र आएंगे.

By Budhmani Minj | March 21, 2023 4:06 PM
an image

एए फिल्म्स के सहयोग से ज़ीट्ज फिल्मवर्क्स प्रस्तुत करते हैं बंगाली सुपरस्टार जीत द्वारा अभिनीत एक हाई-ऑक्टेन, हाई-एनर्जी एक्शन एंटरटेनर फिल्म ‘चेंगिज़’. जबकि फिल्म बंगाली बाजारों में अत्यधिक प्रत्याशित है, और अब जीत के हिंदी फैंस के लिए खुशखबरी है कि यह फिल्म अब हिंदी में भी रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है.

‘चेंगिज़’ हिंदी में रिलीज़ होनेवाली पहली फिल्म है

‘चेंगिज़’ हिंदी में रिलीज़ होनेवाली पहली फिल्म है. जबकि दक्षिण की कई फिल्में हिंदी भाषा में रिलीज हो चुकी हैं , हिंदी फिल्म मार्किट में अब बंगाली फिल्म भी अपनी पकड़ बनाने के लिए तैयार हैं. इस फिल्म में जीत अहम भूमिका में नज़र आएंगे. उनके अलावा फिल्म में शताफ फ़िगर, सुष्मिता चटर्जी और रोहित बोस रॉय भी प्रमुख भूमिकाओं दिखाई देंगे.

कोलकाता के अंडरवर्ल्ड की है कहानी

फिल्म की कहानी 70 के दशक से लेकर 90 के दशक के मध्य तक कोलकाता के अंडरवर्ल्ड ताने-बाने के इर्द-गिर्द घूमती है. यह फिल्म सड़कों पर राज करने वाले एक अंडरवर्ल्ड किंगपिन ‘चेंगिज़’ की यात्रा को कैप्चर और क्रॉनिकल करती है. जीत ने इस फिल्म के लिए खुद को गैंगस्टर अवतार में बखूबी ढाला है और अपने किरदार को वास्तविक रूप दिया है.

Also Read: धर्मेंद्र की ‘रॉकी और रानी…’ को लेकर उत्साहित हैं बॉबी देओल, बेटे आर्यमान के डेब्यू को लेकर किया ये खुलासा
21 अप्रैल को होगी सिनेमाघरों में रिलीज

जीत, गोपाल मदनानी और अमित जुमरानी द्वारा निर्मित, ‘चेंगिज़’ का निर्देशन राजेश गांगुली ने किया है, जिन्होंने संवाद और पटकथा पर भी काम किया है. नीरज पांडे और राजेश गांगुली की कहानी पर आधारित यह फिल्म 21 अप्रैल 2023 को ईद पर रिलीज के लिए तैयार है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version