Best 2000 Hindi TV Serials On OTT : दिन भर की थकान से निपटने के लिए किसी भी फैमिली का स्ट्रेस बूस्टर टीवी सीरियल होता है. ऐसे में आज हम 2000 के दशक के पसंदीदा टीवी सीरियल्स के बारे में बात करेंगे, जिन्हें हर मम्मी-चाची अपना काम निपटा कर शो के शुरू होने से पहले देखने के लिए टीवी के सामने बैठ जाती थीं. अगर आप भी इन टीवी सीरियल्स को मिस कर रहे हैं, तो हम आपको उन ओटीटी प्लेटफॉर्म के नाम बताएंगे, जिन पर आप उन्हें देख सकते हैं.
सात फेरे- सलोनी का सफर (2005-2009)
जी टीवी के सबसे पसंदीदा सीरियल ‘सात फेरे-सलोनी का सफर’ को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म जी5 पर देख सकते हैं. इस सीरियल में मुख्य भूमिका राजश्री ठाकुर, शरद केलकर और राकेश बापट हैं.
मन की आवाज प्रतिज्ञा (2009-2012)
मन की आवाज प्रतिज्ञा स्टार प्लस का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी सीरियल था. इस सीरियल को आप दोबारा से हॉटस्टार पर देख सकते हैं. सीरियल के मुख्य किरदार अरहान बहल और पूजा गौर थे.
Also Read Anupama Spoiler Alert: अनुज ने तोड़ी दी श्रुति संग सगाई, क्या अनुपमा जोड़ेगी दोनों का रिश्ता
यहां मैं घर घर खेली (2009-2012)
यहां ‘मैं घर-घर खेली’ जी टीवी पर आता था, जिसमें मुख्य भूमिका सुहासी धामी और करन वी ग्रोवर ने निभाई है. इस सीरियल को आप जी5 पर जाकर देख सकते हैं.
दिया और बाती हम (2011-2016)
सूरज और संध्या की प्रेम कहानी को साल 2000 का हर बच्चा जानता होगा. यह स्टार प्लस पर आने वाला टीवी शो है, जिसमें मुख्य किरदार दीपिका सिंह और अनस रशीद ने निभाई है.
बिदाई (2007-2010)
बिदाई स्टार प्लस पसंदीदा टीवी शो था, जिसे आप ओटीटी प्लेटफॉर्म हॉटस्टार पर देख सकते हैं. इस सीरियल के मुख्य किरदार पारुल चौहान, अंगद हसीजा, सारा खान और किंशुक महाजन है.
साथ निभाना साथिया (2010-2017)
‘साथ निभाना साथिया’ स्टार प्लस का सबसे ज्यादा देखे जाने वाला टीवी सीरियल था. इस सीरियल को फिर से देखने के लिए आप ओटीपी प्लेटफार्म डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर जाकर देख सकते हैं. सीरियल के मुख्य किरदार देवोलीना भट्टाचार्य, रूपल पटेल और मोहम्मद नाजिम हैं.
नागिन (2007-2009)
साल 2000 के दशक के बच्चों का सबसे ज्यादा पसंदीदा सुपर नैचुरल टीवी सीरियल नागिन जी5 पर जाकर देख सकते हैं. इस सीरियल में सायंतनी घोष, खुशी दुबे और सचिन श्रॉफ मुख्य भूमिका में हैं.
प्यार का दर्द है… (2012-2014)
‘प्यार का दर्द है मीठा मीठा-प्यारा प्यारा’ टीवी सीरियल स्टार प्लस पर आता था, जिसमें आदित्य और पंखुड़ी की प्यारी सी लव स्टोरी को दिखाया गया है. इस सीरियल के मुख्य किरदार दिशा परमार और नकुल मेहता हैं.
बड़े अच्छे लगते हैं (2011-2014)
‘बड़े अच्छे लगते हैं’ सोनी पर देखा जाने वाला दर्शकों का पसंदीदा शो था. इस सीरियल के तीसरे पार्ट को सोनीलिव पर जाकर देख सकते हैं. इसमें दिशा परमार और नकुल मेहता मुख्य भूमिका में हैं.
Mrunal Thakur और धनुष की डेटिंग की खबरें सच या झूठ? साउथ के एक इवेंट में हुई थी पहली मुलाकात
Anupama Twist: अनुपमा ने गौतम के मुंह पर फेंकी कीचड़, दी ये धमकी, अंश-प्रार्थना की शादी में होगा हाई-वोल्टेज ड्रामा
Yeh Rishta Kya Kehlata Hai: अरमान संग रिश्ता भूल कृष और तान्या की शादी बचाएगी अभीरा, इस शख्स को बीच में आने से रोकेगी
Most Watched Movies on OTT: देशभक्ति से लेकर फैमिली ड्रामा तक, ओटीटी पर बवाल मचा रही है ये टॉप 5 फिल्में