OTT की इन फिल्मों को देखने के लिए बाद, आप बच्चों की तरह रोने पर मजबूर हो जाएंगे

Best Emotional Movies on OTT: ओटीटी पर हर जॉनर की फिल्में उपलब्ध हैं, जो आपको हंसा हंसा कर लोट-पोट करने से लेकर आंखे नम कर देंगी. आइए जानते हैं इनके नाम.

By Sheetal Choubey | June 15, 2024 7:55 PM
an image

Best Emotional Movies on OTT: आज हम आपको ओटीटी प्लेटफार्म पर मौजूद ऐसी इमोशनल फिल्मों के नाम बताएंगे जिन्हें देखने के बाद आपकी आंखें नम हो जाएगी और चेहरे पर एक प्यारी सी मुस्कान आ जाएगी. यह बॉलीवुड की वह फिल्में हैं जिन्हें आज भी दशक देखते समय काफी इमोशनल हो जाते हैं. तो चलिए जानते हैं उनके नाम.

777 चार्ली

777 चार्ली एक कॉमेडी और एडवेंचर फिल्म है, जो साल 2022 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म को आप ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो और यूट्यूब पर देख सकते हैं. इस फिल्म की कहानी धर्मा और एक कुत्ते की है, जिसके आने के बाद से धर्मा की बेरंग ज़िंदगी में खुशियों के रंग भर जाते हैं. लेकिन कहानी में मोड़ तब आता है जब धर्मा को मालूम पड़ता है कि उसके पालतू कुत्ते चार्ली को एक बीमारी है जिसकी वजह से वह ज्यादा दिन जी नहीं पाएगा. इस फिल्म की कहानी आपको काफी इमोशनल करने वाली है लेकिन एंडिंग आपको बहुत पसंद आएगी इस बात की पूरी गारंटी है.

हाय नाना

हाय नाना एक रोमांस ड्रामा फिल्म है, जो साल 2023 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म में साउथ के जाने-माने एक्टर नानी, मृनाल ठाकुर और कियारा खन्ना लीड रोल में हैं. यह फिल्म नेटफ्लिक्स की सातवीं मोस्ट सर्च्ड रोमांस फिल्म है. इस फिल्म की कहानी 6 साल की बच्ची की है, जो अपने पिता से अपनी मां के बारे के जानना चाहती है, लेकिन उसके पिता बार-बार उसे किसी न किसी वजह से टाल देते हैं, जिसके बाद वह बच्ची एक औरत से मिलती है, जो उसकी मां के बारे के पता लगाने के लिए इसके पिता को कन्विंस करती है. इस फिल्म को आप नेटफ्लिक्स पर जाकर जरूर देखें.

Also Read OTT releases this week: इस वीकेंड एंजॉय करें ये धांसू नई रिलीज वेब सीरीज और फिल्में, एंटरटेनमेंट की नहीं होगी कमी

मिमी

कीर्ति सेनन स्टारर फिल्म मिमी साल 2021 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म है. फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो अपने एक्ट्रेस बनने के सपने को पूरा करने के लिए एक फॉरेन कपल की सेरोगेट मदर बनने को तैयार हो जाती है, लेकिन उसके साथ कुछ ऐसा हो जाता है, जिसके लिए इसके बचपन के सपने को तोड़ना पड़ता है और सच्चाई का सामना करना पड़ता है. इस फिल्म को देखते वक्त आपको अपने साथ टिशू पेपर लेकर बैठना पड़ेगा क्योंकि यह आपको बहुत इमोशनल करने वाली है.

पीकू

शूजित सिरकर के डायरेक्शन में बनी पीकू साल 2015 में आई थी. इस फिल्म में मुख्य किरदार अमिताभ बच्चन, इरफान खान और दीपिका पादुकोण निभा रहे हैं. फिल्म की कहानी एक बीमार पिता और बेटी की है, जो कोलकाता के एक रोड ट्रिप पर निकलते हैं. इस दौरान पीकू बनी दीपिका पादुकोण की मुलाकात एक आर्किटेक्ट से होती है, जिससे वह प्यार करने लगती है. पीकू को आप सोनी लिव पर देख सकते हैं.

Also Read हाथ में पॉपकॉर्न लेकर हो जाएं तैयार, अपकमिंग महीनों में बॉक्स ऑफिस पर मचेगा गदर, रिलीज होंगी ये धाकड़ फिल्में

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version