Bhabhiji Ghar Par Hain में ये स्टार है हाईएस्ट पेड एक्टर, बाकी स्टार्स एक एपिसोड के लिए लेते हैं इतनी फीस

Bhabhiji Ghar Par Hain: एंड टीवी का लोकप्रिय शो 'भाबीजी घर पर है' दर्शकों को काफी पसंद है. शो के कलाकार अपने मजेदार लाइन्स और एक्टिंग से दर्शकों का मनोरंजन करते है. आइये जानते हैं वह एक एपिसोड का कितना चार्ज करते हैं.

By Ashish Lata | March 28, 2025 4:47 PM
an image

Bhabhiji Ghar Par Hain: ‘भाबीजी घर पर है’ टेलीविजन का सबसे लोकप्रिय कॉमेडी शो में से एक है. शो ने साल 2015 से अब तक अपने अनोखे कांसेप्ट और कहानी से दर्शकों का ध्यान खींचा है. विभूति नारायण मिश्रा से लेकर टीकाराम ने अपनी एक्टिंग से एक अलग पहचान हासिल की है. चलिए हम उन सभी कलाकारों के सैलरी के बारे में बताते हैं.

आशिफ शेख

सीनियर एक्टर आशिफ शेख, विभूति नारायण मिश्रा का किरदार निभाते है. उनकी मजेदार कॉमेडी दर्शकों को खूब हंसाती है. इस शो में वह सबसे ज्यादा फीस चार्ज करते है. रिपब्लिक वर्ल्ड के अनुसार, वह एक एपिसोड का 75 हजार-80 हजार फीस लेते है और उनकी नेटवर्थ 37 करोड़ रुपये है. वह कई फिल्मों और शोज में भी नजर आ चुके है.

रोहिताश गौड़

शो में बिजनेस करने वाले मनमोहन तिवारी उर्फ रोहिताश गौड़ असल जिंदगी में भी बिजनेसमैन है. रोहिताश ने भी कई फिल्मों और शोज में काम किया है. इस शो में वह एक एपिसोड का 60 हजार रुपये फीस लेते है.

शुभांगी अत्रे

2016 से अंगूरी का किरदार निभाने वाली शुभांगी अत्रे की कुल संपत्ति 15 करोड़ रुपये है. उन्होंने कई धारावाहिक में काम किया है, साथ ही विज्ञापन से भी अच्छी कमाई करती है. वह एक एपिसोड का 40 हजार रुपये कमाती है.

विदिशा श्रीवास्तव

सौम्या टंडन और नेहा पेंडसे के बाद विदिशा श्रीवास्तव, अनीता मिश्रा का किरदार निभाती है. वह एक एपिसोड का 55 हजार रुपये कमाती है. इस शो में वह ‘गोरी मेम’ के नाम से प्रसिद्ध है.

सानंद वर्मा

शो में अजीबोगरीब एक्सपेरिमेंट करने वाले अनोखेलाल सक्सेना यानी सानंद वर्मा एक एपिसोड का 25-30 हजार रुपये फीस लेते है. वह कई फिल्मों और वेब सीरीज में नजर आ चुके है.

योगेश त्रिपाठी

कानपूर के दरोगा हप्पू सिंह उर्फ योगेश त्रिपाठी एक एपिसोड का 35 हजार रुपये कमाते है. इसके अलावा वह ‘हप्पू की उलटन पलटन’ में भी काम करते है.

वैभव माथुर

वैभव माथुर को टीकाराम के किरदार से बहुत पॉपुलैरिटी मिली है. वह एक एपिसोड का 25000 रुपये लेते है.

यह भी पढ़ें- Krrish 4: सुपरहीरो से सुपर डायरेक्टर बने ऋतिक रोशन, अब कैमरे के पीछे भी दिखाएंगे जलवा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version