Bhabiji Ghar Par Hain के सेट पर बेहोश हुए विभूति नारायण, तो इस शख्स का हुआ निधन, अंगूरी भाभी बोलीं- लापरवाही की वजह…
Bhabiji Ghar Par Hain के फैंस के लिए बुरी खबर है. एक तरफ शो के लेखक मनोज संतोषी का बीते दिन लिवर कैंसर की वजह से निधन हो गया. तो वहीं, शो के लीड विभूति नारायण उर्फ आसिफ शेख सेट पर अचानक बेहोश होने की वजह सेइस वक्त हॉसिपटल में एडमिट हैं.
By Sheetal Choubey | March 25, 2025 7:01 AM
Bhabiji Ghar Par Hain सीरियल के फैंस पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. बीती रात शो के राइटर मनोज संतोषी का निधन हो गया है. लेखक लंबे वक्त से स्वास्थ्य से जुड़ी समस्याओं का सामना कर रहे थे. तो वहीं, दर्शकों के चहिते विभूति नारायण यानी आसिफ शेख की तबीयत शूटिंग के दौरान अचानक बिगड़ गई, जिसकी वजह से उन्हें सेट पर अचानक चक्कर आया और वह बेहोश हो गए. 60 वर्षीय एक्टर इन दिनों देहरादून में सीरियल की शूटिंग कर रहे थे. हालांकि, मेकर्स या एक्टर के परिवार की ओर से आसिफ की हेल्थ पर कोई अपडेट सामने नहीं आई है.
मनोज संतोषी की मौत पर शिल्पा शिंदे ने जताया शोक
हप्पू की उलटन पलटन, एफआईआर, भाभी जी घर पर हैं और ‘जीजा जी छत पर हैं’ जैसे कई हिट शोज के राइटर मनोज संतोषी लिवर कैंसर से पीड़ित थे. उन्होंने 23 मार्च को सिकंदराबाद के एक अस्पताल में अंतिम सांस ली. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, लेखक का लिवर ट्रांसप्लांट होना था, लेकिन किन्हीं समस्यायों के चलते उनकी मौत हो गई. भाभी जी घर पर हैं की अंगूरी भाभी उर्फ शिल्पा शिंदे ने इंडिया टूडे ने बातचीत के दौरान अस्पताल पर लापरवाही का आरोप लगाया.
इन शो में विभूति नारायण कर चुके हैं काम
आसिफ शेख 2015 में ‘भाभी जी घर पर हैं’ शो से जुड़े थे. शो में वह विभूति नारायण का किरदार निभाते हैं, जो सामने वाली पड़ोसन अंगूरी भाभी से मस्ती मजाक करते रहता है. इस सीरियल के अलावा वह ‘हम लोग’, ‘यस बॉस’, ‘गुल सनूबर’ और ‘डोंट वरी चाचू’ जैसे चर्चित शो में नजर आ चुके हैं. यही नहीं, एक्टर को कई फिल्मों में भी देखा गया है, जिनमें करण अर्जुन, एक फूल तीन कांटे, हसीना मान जाएगी जैसी फिल्में शामिल हैं.