Bhaiyaa Ji OTT Release: मनोज बाजपेयी की धमाकेदार फिल्म….अब दिखेगी सीधे आपके घर पर

मनोज बाजपेयी की फिल्म 'भैया जी' अब 26 जुलाई को जी5 पर ओटीटी पर रिलीज होगी.सिनेमाघरों में न देख पाए तो अब घर बैठे देख सकते हैं.

By Sahil Sharma | July 20, 2024 4:21 PM
an image

सिनेमाघरों में धमाल मचाने के बाद अब ओटीटी पर

Bhaiyaa Ji OTT Release : मनोज बाजपेयी की फिल्म ‘भैया जी’ इस साल मई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर की सबसे महत्वपूर्ण फिल्मों में से एक है. ऐसा इसलिए है क्योंकि यह फिल्म मनोज बाजपेयी के करियर की 100वीं फिल्म है.

ओटीटी पर कब और कहां देखें?

अगर आप यह फिल्म सिनेमाघर में नहीं देख पाए थे तो अब आराम से घर बैठे मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को देख सकते हैं. जी5 ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए जानकारी दी कि यह फिल्म 26 जुलाई को ओटीटी पर रिलीज होगी. जी5 ने फिल्म की ओटीटी रिलीज वाले पोस्ट के साथ कैप्शन में लिखा- “रॉबिनहुड नहीं, रॉबिनहुड के बाप हैं. आ रहे हैं भैया जी, तबाही मचाने.”

Also read:Bad newz : एक ऐसी फिल्म जो हंसाए गी…रुलाए गी और…. दिल को छू जाएगी

Also read:Stree 2: ट्रेलर लॉन्च हुआ शानदार…मेकर्स ने स्त्री 3 का भी किया जबरदस्त ऐलान

फैंस की उत्सुकता

फिल्म की ओटीटी रिलीज डेट अनाउंस होते ही फैंस उत्साहित हो गए हैं. कमेंट्स सेक्शन में फैंस ने अपनी खुशी जाहिर की है. एक यूजर ने लिखा- “भैया जी सुपरहीरो” वहीं, एक दूसरे यूजर ने लिखा कि “भैया जी का पार्ट 2 आना चाहिए या इसके बाद की स्टोरी या इसके पहले की स्टोरी बाजपेयी जी.”

मनोज बाजपेयी के साथ ये कलाकार भी नजर आएंगे

मनोज बाजपेयी की इस फिल्म को अपूर्व सिंह कार्की ने डायरेक्ट किया है. फिल्म की कहानी लिखी है दीपक किंगरानी ने. इस फिल्म में मनोज बाजपेयी के अलावा सुविंदर विक्की, जतिन गोस्वामी, विपिन शर्मा और जोया हुसैन जैसे कलाकार नजर आएंगे.

फिल्म की कमाई और सफलता

‘भैया जी’ ने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 11.52 करोड़ की कमाई की थी. यह फिल्म 24 मई, 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. अब यह फिल्म 26 जुलाई से जी5 पर उपलब्ध होगी.

Also read:वीर जारा की शबो से लेकर शर्मा जी की बेटी की किरण तक…. एक्टिंग की पावर हाउस और दमदार आवाज वाली दिव्या दत्ता का बॉलीवुड का सफर

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version