Bhediya 2 और Stree 3 में से कौन सी फिल्म पहले होगी रिलीज, राजकुमार राव ने किया खुलासा

Bhediya 2-Stree 3: राजकुमार राव ने स्त्री 2 में अपनी धमाकेदार परफॉर्मेंस से दर्शकों के दिलों को जीत लिया. मूवी अब तक 500 करोड़ की कमाई कर चुकी है. अब एक्टर ने खुलासा किया कि भेड़िया 2 और स्त्री 3 में से कौन सी मूवी पहले रिलीज होगी.

By Ashish Lata | September 2, 2024 4:16 PM
an image

Bhediya 2-Stree 3: ‘स्त्री 2’ साल 2024 की सबसे सफल फिल्मों में से एक बन गई है और इसे दर्शकों से शानदार प्रतिक्रिया मिली है. मूवी ने अब तक बॉक्स ऑफिस पर 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. यह मूवी हॉरर यूनिवर्स का एक हिस्सा है, जिसमें ‘स्त्री’, ‘भेड़िया’ और ‘मुंज्या’ भी शामिल हैं. वरुण धवण ने स्त्री 2 में जबरदस्त कैमियो भी किया था. इसी तरह ‘भेड़िया’ में राजकुमार राव नजर आए थे. जैसे ये फिल्में जुड़ीं है, राजकुमार राव ने हाल ही में खुलासा किया कि इस यूनिवर्स की कौन सी मूवी पहले रिलीज होगी.

भेड़िया 2 या स्त्री 3 कौन सी हॉरर कॉमेडी फिल्म पहले होगी रिलीज

बॉलीवुड हंगामा के साथ एक इंटरव्यू में, राजकुमार राव ने खुलासा किया कि उन्हें रिलीज शेड्यूल के बारे में पूरी तरह से जानकारी नहीं है, लेकिन दर्शक जल्द ही ‘भेड़िया 2’ को बड़े पर्दे पर देखने की उम्मीद कर सकते हैं. बता दें, मेकर्स ने पहले अनाउंस किया था कि ‘भेड़िया 2’, 2025 में रिलीज होगी. ‘स्त्री 2’ के बारे में बात करते हुए, अभिनेता ने कहा, “बनेगी, निश्चित रूप से बनेगी और कोशिश करेंगे भाग 1 और 2 से भी बेहतर बने.”

अपने ही किरदार से क्यों डर जाती हैं श्रद्धा कपूर

‘स्त्री 2’ में श्रद्धा कपूर भी मुख्य भूमिका में हैं. लल्लनटॉप को दिए इंटरव्यू में श्रद्धा ने बताया कि उन्हें ‘स्त्री 2’ में अपने ही किरदार से डर लगता है. उन्होंने कहा, “मेरी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म में जब मेरे किरदार के चेहरे पर कुछ होता है, तो मैं डर जाती हूं. मैं खुद के कान और चेहरे को आधा ढके हुए बड़े पर्दे पर फिल्म देखती हूं.” उन्होंने कहा, “मैं हॉरर फिल्में नहीं देखती, लेकिन स्त्री 2 जैसी हॉरर कॉमेडी करती हूं. अगर मुझे कभी कोई बहुत अच्छी स्क्रिप्ट मिलती है तो मैं उस फिल्म का हिस्सा बनना पसंद करूंगी.”

स्त्री 2 में कौन से स्टार्स ने किया है कैमियो

स्त्री 2 में पंकज त्रिपाठी, अभिषेक बनर्जी और अपारशक्ति खुराना भी प्रमुख भूमिकाओं में हैं. अक्षय कुमार ने ‘स्त्री 2’ में एक आश्चर्यजनक कैमियो किया और अपकमिंग फ्रेंचाइजी में महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे. एक डांस नंबर में तमन्ना भाटिया की भी कैमियो भूमिका थी. इस बार की कहानी सरकटे भूत की है, जो चंदेरी गांव के पुरुषों को गायब कर देता है.

Read Also- Stree 2: अक्षय कुमार को हॉरर यूनिवर्स में मिलेगी सोलो फिल्म, लेखक निरेन भट्ट का बड़ा खुलासा

Read Also- Stree 2 की जबरदस्त सफलता पर श्रद्धा कपूर से जुड़े इस खास शख्स ने तोड़ी चुप्पी, कहा- वह हमेशा…

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version