Bhojpuri Song: आपका दिल चुरा लेगा अक्षरा सिंह का नया गाना एक लाख का लहंगा, VIDEO

Bhojpuri Song- अक्षरा अपने फैंस के लिये एक नया गाना लेकर आयी है. उनका यह नया भोजपुरी गाना 'एक लाख का लहंगा' है.

By Divya Keshri | March 31, 2020 3:31 PM
feature

भोजपुरी फिल्मों की लोकप्रिय अभिनेत्री अक्षरा सिंह (Akshara Singh) अपनी सुरीली आवाज के लिए भी जानी जाती हैं. अक्षरा अपने फैंस के लिये एक नया गाना लेकर आयी है. उनका यह नया भोजपुरी गाना ‘एक लाख का लहंगा’ (Ek Lakh Ka Lehnga) है. सोशल मीडिया पर यह गाना आते ही वायरल हो गया है. फैंस इसे जमकर लाइक एंड शेयर कर रहे है.

अक्षरा के वायरल हो रहे इस गाने के बोल हैं ‘एक लाख का लहंगा’. इस गाने में अक्षरा सिंह लहंगा पहने हुए काफी खूबसूरत दिखाई दे रही हैं. इसे आर आर पंकज ने लिखा है और संगीत विनय विनायक ने दिया है.

वहीं, इससे पहले गाने के बारे में जानकारी देते हुए अक्षरा सिंह ने सोशल मीडिया पर इसका पोस्टर शेयर किया था. पोस्टर को शेयर करते हुए ऐक्ट्रेस ने कैप्शन दिया,’अपना #eklakhkalehnga लेके आर ही हूं…आप सबका दिल जीतने कल..लो भई इंतेज़ार हुआ ख़त्म.’

अक्षरा सिंह ने अपने फेसबुक पेज पर एक और मैसेज भी शेयर किया है जिसमें वो कोरोना वायरस की तबाही से लड़ाई में शामिल होने की बात कर रही हैं. उन्होंने कोरोना से लड़ने के लिए सहयोग राशि भी दी है और चेक की तस्वीर अपने फेसबुक वॉल पर पोस्ट की है.

बता दें कि अक्षरा सिंह अगली बार भोजपुरी फिल्म ‘डोली’ में दिखाई देंगी. मंजुल ठाकुर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में रितेश पांडेय, विपिन सिंह, नीलिमा सिंह, निशा पांडे, रश्मि श्रीवास्तव, नरेश सिंह, अशोक गुप्ता, कृष्ण कुमार और रागिनी यादव हैं. ‘डोली’ की कहानी अरविंद तिवारी द्वारा लिखी गई है और संगीत अविनाश झा ने बनाया है. हालांकि फिल्म निर्माताओं ने इस मूवी के रिलीज डेट का अभी कोई खुलासा नहीं किया है.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version