Saas Bahu Ki Panchayat Trailer: बेहद मार्मिक है भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’, रिलीज हुआ रिलीज, देखिए
Saas Bahu Ki Panchayat Trailer: भोजपुरी फिल्म 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर रिलीज हो गई है. चलिए देखते हैं 'सास बहू की पंचायत' का ट्रेलर का वीडियो...
By Shweta Pandey | October 10, 2024 1:00 PM
Saas Bahu Ki Panchayat Trailer: भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. ‘सास बहू की पंचायत’ फिल्म वर्ल्ड वाइड प्रोडक्शन के बैनर तले बनायी गई है जो एक सामाजिक और पारिवारिक कहानी पर आधारित है. ‘सास बहू की पंचायत’ का ट्रेलर इंटर10 रंगीला के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. जिसे सबसे अधिक लोग देख चुके हैं.
फिल्म ‘सास बहू की पंचायत‘ का ट्रेलर रिलीज
भोजपुरी फिल्म सास बहू की पंचायत का ट्रेलर रिलीज हो गया है. इस फिल्म का निर्देशन प्रवीण सिंह गुडूरी ने किया है और कहानी इन्द्रजीत एस कुमार ने लिखी है. यह फिल्म परिवार और सामाज पर बनाई गई है जिसे दर्शक खूब पसंद कर रहे हैं.
भोजपुरी फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ का ट्रेलर जारी हो गया है. इस फिल्म में रीना रानी, अनूप अरोड़ा, अंशुमान सिंह राजपूत, अपर्णा मल्लिक, निशा सिंह, रिंकू भारती, समर्थ चतुर्वेदी नजर आने वाले हैं. इस फिल्म के संगीतकार मुन्ना दुबे, गीतकार प्यारे लाल यादव, शेखर मधुर और मुन्ना दुबे ने दिया है..
फिल्म ‘सास बहू की पंचायत‘ के तकनीकी टीम
याद दिला दें कि फिल्म ‘सास बहू की पंचायत’ के अन्य प्रमुख तकनीकी टीम ने अहम भूमिका निभाया है. इसमें माही शेरला, संकलन धरम सोनी और नृत्य निर्देशक कानू मुखर्जी एवं सोनू शामिल हैं. अगर आप परिवारिक भोजपुरी फिल्म देखना चाहते हैं तो सास बहू की पंचायत देख सकते हैं. यह फिल्म बहुत ही शानदार है.