‘शत्रुघ्न’ से ‘खेसारी’ बनकर आज करोड़ों के मालिक हैं ये Bhojpuri Superstar
खेसारी लाल यादव को आज किसी पहचान की जरूरत नहीं है. वह ट्रेंडिंग स्टार में से एक हैं। न केवल उनके गाने बल्कि फिल्में भी ब्लॉकबस्टर हैं. आइए जानते हैं कि वह प्रति माह करोड़ों रुपये कैसे कमाते हैं?
By Pallavi Pandey | June 24, 2024 12:55 PM
Bhojpuri superstar खेसारी लाल यादव इन दिनों ‘रंग दे बसंती’ को लेकर चर्चे में हैं. इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर वास्तव में शानदार प्रदर्शन रहा है. खेसारी का कोई भी गाना या फिल्म इंटरनेट पर छा जाता है. यही कारण है कि उनको ‘हिट मशीन’ बोला जाता है. वह सिर्फ फिल्मों या गानों से ही नहीं बल्कि स्टेज परफॉर्मेंस से भी कमाई करते हैं.
खेसारी लाल यादव ने खुद ही इंटरव्यू में बताया था कि उनको एक बार में 3-4 स्टेज शो करते हैं और उनके लिए 10 लाख चार्ज करते हैं.
स्टेज शो से होती है इतनी कमाई
वह अपने करीबी लोगों से कम फीस लेते हैं. वह उनसे केवल 3-4 लाख लेता है. इसका मतलब है कि वह स्टेज शो से लगभग 30-40 लाख रुपये कमाते हैं. एक फिल्म के लिए उनकी फीस भी काफी अच्छी है. खेसारी को एक फिल्म से कम 50-60 लाख रुपए लेते हैं.
अगर स्टेज शो और फिल्म की इनकम मिल जाए तो एक करोड़ के करीब एक महीने में ही कमा लेते हैं. अगर म्यूजिक वीडियो की बात करें तो खेसारी को एक गाने के लिए करीब 10 लाख रुपये चार्ज करते हैं.
कितनी है खेसारी की नेटवर्थ?
खेसारी की नेटवर्थ 14 करोड़ बताई जाती है. उन्होंने 2023 में लैंड रोवर डिफेंडर खरीदी थी, जिसकी मार्केट में वैल्यू करीब 2-2.5 करोड़ है. एक्टर के पास करोड़ों की संपत्ति है. भोजपुरी स्टार के पास मुंबई में 18-20 करोड़ की प्रॉपर्टी है.