Bhojpuri: आम्रपाली दुबे का एक वीडियो हुआ वायरल, लाल साड़ी में इंटरनेट पर लगा रही है आग

Bhojpuri: भोजपुरी इंडस्ट्री की आम्रपाली दुबे सबसे मशहूर एक्ट्रेस में से एक है. सोशल मीडिया पर वह हमेशा अपनी तस्वीरें और वीडियो शेयर करती रहती है. हाल ही उन्होंने एक रील शेयर किया है, जो अब वायरल हो रहा है.

By Shreya Sharma | April 17, 2025 3:09 PM
an image

Bhojpuri: भोजपुरी सिनेमा की सबसे पॉपुलर अदाकारा आम्रपाली दुबे सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती है और फैंस के साथ अपनी फोटोज और वीडियोज शेयर करती है. इसी बीच उनका एक रील सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह लाल साड़ी में बहुत खूबसूरत नजर आ रही है. यह वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल रहा है. इस वीडियो में वह ‘काहे का चूड़ी हमर, काहे का कंगनवा’ गाने में जबरदस्त एक्सप्रेशन देती हुई दिख रही है. यह गाना भोजपुरी की सिंगर कल्पना पोटवारी ने गाया है.

देसी लुक में नजर आई आम्रपाली दुबे

वीडियो में आम्रपाली दुबे का देसी लुक लोगों को अपनी ओर खींच रहा है. लाल साड़ी, मंगलसूत्र, सिंदूर, बिंदी और लाल चूड़ी से सज-धज कर वह बहुत सुंदर लग रही है. वीडियो को पोस्ट करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘पंजरवा आके पूछ ले संवरिया’. बॉलीवुड लाइफ डॉट कॉम की जानकारी के अनुसार, आम्रपाली दुबे का ये वीडियो उनकी आने वाली भोजपुरी फिल्म ‘स्वर्ग प्यारा घर हमारा’ के शूटिंग के समय बनाया गया है और वह इस रूप में पूरी तरह ढली हुई दिखाई दे है.

आम्रपाली की नई फिल्म का ट्रेलर हुआ जारी

फैंस उनकी इस वीडियो के कमेंट सेक्शन में उन्हें बहुत प्यार दिखा रहे है. कमेंट में उन्हें लोग ‘देसी क्वीन’ कह रहा है, तो कोई उनके एक्सप्रेशन की तारीफ कर रहा है. आपको बता दें, आम्रपाली दुबे की इंस्टाग्राम पर 5.3 मिलियन फॉलोवर्स है और उनकी इस वीडियो में उन्हें 144 हजार व्यूज मिले है. इसके अलावा हाल ही में उनके एक फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है, जिसका नाम ‘घुंघटवाली सुपरस्टार’ है. इस फिल्म को लोगों ने काफी पसंद किया है. साथ ही फिल्म में निरहुआ के साथ उनके गाने को यूट्यूब में मिलियन व्यूज मिल चुके है.

ये भी पढ़ें: Akshara Singh: भोजपुरी एक्ट्रेस अक्षरा सिंह ने की बाबा बागेश्वर से मुलाकात, सोशल मीडिया पर वायरल हुई तस्वीरें

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version