
Sawan Bhojpuri Song: सावन बस कुछ ही दिनों में शुरू होने वाला है. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री से सावन को लेकर गाने आने लगे है. ऐसे में खेसारी लाल यादव का नया गाना ‘देवघर में दर्द’ (Devghar Me Dard) रिलीज हो गया है. गाने को रिलीज हुए एक दिन ही हुए है और इसपर जमकर लाइक्स आने लगे है. इसपर अबतक 566,295 व्यूज आ गए है. खेसारी के साथ इस सॉन्ग में एक्ट्रेस मेघाश्री है. इसे यूट्यूब चैनल GMJ-Global Music Junction-Bhojpuri पर रिलीज किया गया है. वीडियो में एक्ट्रेस देवघर जाते हुए थक जाती है और वो एक्टर से कहती है कि वो थक गई है. खेसारी उन्हें हिम्मत कर आगे चलने के लिए कहते है. इस गाने को खेसारी और प्रियंका सिंह ने गाया है. इसके लिरिक्स कृष्णा बेदर्दी ने लिखा है और म्यूजिक डायरेक्टर आर्या शर्मा ने दिया है. बता दें कि इससे पहले खेसारी का ‘कोका कोला बोलबम’ सावन गाना रिलीज हुआ था. इस गाने को खेसारी और शिल्पी ने गाया है.