Home Entertainment Jannat Zubair Car Collection: जन्नत जुबैर इन महंगी गाड़ियों की है मालकिन, लिस्ट में शामिल है Jaguar XJL

Jannat Zubair Car Collection: जन्नत जुबैर इन महंगी गाड़ियों की है मालकिन, लिस्ट में शामिल है Jaguar XJL

0
Jannat Zubair Car Collection: जन्नत जुबैर इन महंगी गाड़ियों की है मालकिन, लिस्ट में शामिल है Jaguar XJL

Jannat Zubair car collection: टीवी एक्ट्रेस जन्नत जुबैर (Jannat Zubair) इन दिनों रोहित शेट्टी के शो खतरों के खिलाड़ी 12 में नजर आ रही है. जन्नत फुलवा और तू आशिकी शो से काफी पॉपुलर हुई है. खतरों के खिलाड़ी के दर्शक उन्हें खतरनाक स्टंट करते दिख रही है. उनकी फन फॉलोइंग जबरदस्त है औऱ वो उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते है. चलिए आपका बताते है उनके कार कलेक्शन के बारे में.

जन्नत जुबैर का कार कलेक्शन

जन्नत जुबैर के कार कलेक्शन को देखकर लगता है कि उन्हें महंगी गाडियों का काफी शौक है. उनके पास Jaguar XJL. इसकी कीमत 1.20 करोड़ है और ये उन्हें उनके 19वें जन्मदिन पर मिला था. बता दें कि एक ऑल-व्हील-ड्राइव लक्ज़री सेडान है.


जन्नत जुबैर के पास Ford Endeavour Hurricane

जन्नत जुबैर के पास Ford Endeavour Hurricane भी है. इसके साथ एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम पर फोटो पोस्ट की थी. कार के साथ पोज देते हुए एक्ट्रेस ने लिखा था, कुछ गिर गया नीचे. इस फोटो में वो नीचे देख रही थी.


जन्नत जुबैर के पास Audi Q7

इसके अलावा जन्नत जुबैर के पास लग्जरी कार ऑडी क्यू7 (Audi Q7) है. इसकी कीमत भारत में 80 लाख है. इसके साथ एक्ट्रेस ने तसवीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया था. रेड क्रॉप टॉप औऱ व्हाइट पैंट में वो काफी स्टाइलिश लगी थी.


इस शो से जन्नत जुबैर ने किया था डेब्यू

जन्नत जुबैर की फैन फॉलोइंग तगड़ी है. इंस्टाग्राम पर एक्ट्रेस को 43 मिलियन से ज्यादा लोग फॉलो करते है. वो काफी ग्लैमरस है और स्टाइलिश फोटोज इंस्टा पर पोस्ट करती रहती है. एक्ट्रेस रील्स वीडियोज भी बनाती रहती है और उसे फैंस के साथ शेयर करती रहती है. बात दें कि वो टिक टॉक स्टार भी रह चुकी है. वो 8 साल की उम्र से एक्टिंग कर रही है. एक्ट्रेस ने दिल मिल गए से टीवी की दुनिया में कदम रखा था.

Also Read: Khatron Ke Khiladi 12: जन्नत जुबैर ने मगरमच्छ को उठाकर किया खतरनाक स्टंट, बिगड़ी तबीयत, वायरल VIDEO

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version