Home Entertainment Bhojpuri Sushant Singh के बर्थडे पर सुपरस्टार खेसारी लाल का पैगाम, बोले- हमारे प्यारे सुशांत, आप मां की गोद में खुश रहना…

Sushant Singh के बर्थडे पर सुपरस्टार खेसारी लाल का पैगाम, बोले- हमारे प्यारे सुशांत, आप मां की गोद में खुश रहना…

0
Sushant Singh के बर्थडे पर सुपरस्टार खेसारी लाल का पैगाम, बोले- हमारे प्यारे सुशांत, आप मां की गोद में खुश रहना…

Sushant Singh Rajput Birthday: दुनियाभर से बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत के जन्मदिन पर विशेज की बारिश हो गई. हर कोई हर दिल अजीज सुशांत को मिस करता दिखा. भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री भी पीछे नहीं रही और सुशांत सिंह को नम आंखों से याद किया. भोजपुरी फिल्मों के धाकड़ स्टार खेसारी लाल यादव ने भी सुशांत सिंह राजपूत के लिए इमोशनल पोस्ट किया.

Also Read: Sushant Singh Rajput Birthday: सुशांत की मौत आज भी Mystery, SSR अपनी मौत के पीछे छोड़ गए Untold Story
खेसारी लाल की इमोशनल मैसेज

खेसारी लाल ने लिखा एक बिहारी जो देश का सितारा था, ना जाने कितना कुछ देश को दे सकता था, लेकिन ऊपर वाले को शायद कुछ और मंजूर था. भाई का आज जन्मदिन है, भाई अपना ध्रुव तारा बनकर, वहां भी दिल ही जीत रहा होगा. अपनी मां के साथ उनके गोद में शायद वो फिर से ऐसे ही खुश हो. उनकी पोस्ट पर यूजर्स ने भी कमेंट्स करके मोस्ट टैलेंटेड और वर्सेटाइल एक्टर सुशांत को याद किया.


Also Read: Sushant Singh के बर्थडे पर काजल इमोशनल, लिखा- ‘मिले नहीं कोई गम, जहां भी रहो तुम, खुश रहो’
सुशांत केस की सीबीआई जांच जारी

बताते चलें पिछले साल 14 जून को मुंबई के बांद्रा स्थित फ्लैट से एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का शव बरामद किया गया था. सुशांत सिंह केस की जांच सीबीआई कर रही है. सुशांत केस की जांच के दौरान बॉलीवुड का ड्रग्स कनेक्शन भी सामने आया था. इस मामले में एनसीबी जांच कर रही है. जबकि, सुशांत सिंह राजपूत की गर्लफ्रेंड रही रिया चक्रवर्ती और उनके भाई शौविक चक्रवर्ती की गिरफ्तारी भी हुई थी.

Posted : Abhishkek.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version