
बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और नताशा दलाल की शादी की चर्चा इन दिनों खूब है और वरुण धवन के चाचा ने इस बात की पुष्टि भी कर दी है. अनिल धवन ने कहा, ‘मेरे भतीजे वरुण धवन की 24 जनवरी को शादी हो रही है. मैं इसे लेकर काफी खुश हूं. उन्होंने कहा कि, वह भी इस शादी का हिस्सा बनने वाले है. वहीं, गेस्ट लिस्ट में सुपरस्टार शाहरुख खान, सलमान खान, फिल्ममेकर करण जौहर, रणबीर कपूर, कैटरीना कैफ का नाम भी बताया जा रहा था.