Bhool Bhulaiyaa 2 BO Collection Day 7: 7वें दिन हुई इतनी कमाई, 100 करोड़ क्लब में जल्द शामिल होगी फिल्म
Bhool Bhulaiyaa 2 box office Collection Day 7: कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया 2 ने सातवें दिन 7.25 करोड़ की कमाई की है. फिल्म ने पहले हफ्ते में 90 करोड़ का बिजनेस किया. इस हफ्ते भी फिल्म अच्छा कलेक्शन कर सकती है.
By Prabhat Khabar Digital Desk | May 27, 2022 8:51 AM
Bhool Bhulaiyaa 2 box office Collection Day 7: कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan), कियारा आडवाणी और तब्बू स्टारर हॉरर-कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 (Bhool Bhulaiyaa 2) का धमाल जारी है. फिल्म 90 करोड़ का आंकड़ा पार कर चुकी है. ओपनिंग डे पर जबरदस्त कमाई करने के बाद फिल्म ताबड़तोड़ कमाई कर ही रही है. 7वें दिन फिल्म ने 7.25 करोड़ का बिजनेस किया.
सातवें दिन में 7.25 करोड़ की कमाई
कार्तिक आर्यन की फिल्म से पहले रनवे 34, हीरोपंती 2, बच्चन पांडे, जयेशभाई जोरदार बॉक्स ऑफिस पर बुरा हाल हुआ था. भूल भुलैया 2 2022 की सबसे बड़ी बॉलीवुड ओपनर बनकर उभरी. पिछले दिन फिल्म ने 8.25 करोड़ का कलेक्शन किया था. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सातवें दिन में 7.25 करोड़ की कमाई हुई है.
90 करोड़ का बिजनेस
अनीस बज़्मी की फिल्म भूल भुलैया 2 ने पहले हफ्ते में 90 करोड़ का बिजनेस किया. ऐसी उम्मीद की जा रही है कि अगले हफ्ते भी फिल्म का दबदबा कायम रखेगा. आज आयुष्मान खुराना की फिल्म अनेक रिलीज हो रही है. इसके अलावा टॉम क्रूज स्टारर टॉप गन मैवरिक भी रिलीज हुई है. अब देखना होगा की कौन किसको टक्कर देगा.
वहीं, कार्तिक आर्यन ने अपने इंस्टाग्राम पर लेटेस्ट वीडियो पोस्ट किया है. वीडियो के कैप्शन में उन्होंने लिखा, छोटा पंडित और रूह बाबा की पावरी हो रही है. दरअसल, ये एक बीटीएस वीडियो है, जिसमें दोनों एक्टर पूरी कास्ट के साथ मस्ती करते दिख रहे है. इसपर यूजर्स ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा, दोनों की जोड़ी कमाल की है. एक और ने लिखा, मजा आ गया वीडियो देखकर.