Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: बस 12 करोड़ की कमी और पिछले दोनों पार्ट्स की कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी भूल भुलैया 3, जानें अब तक की कमाई

भूल भुलैया 3 ने 11 दिनों में खूब कमाई की है जहां फिल्म बॉक्स ऑफिस पर नए रिकॉर्ड बनाए है और फिल्म बस 12.35 करोड़ की दूरी पर है दोनों पार्ट्स का रिकॉर्ड तोड़ने के लिए.

By Sahil Sharma | November 12, 2024 8:20 PM
an image

Bhool Bhulaiyaa 3 Box Office: कार्तिक आर्यन की भूल भुलैया 3 ने रिलीज के बाद से बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा दी है. 11 दिनों में फिल्म ने 222.76 करोड़ रुपये की कमाई कर ली है, और बस 12.35 करोड़ रुपये और कमाने की देरी है ताकि यह पिछले दोनों पार्ट्स की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ दे. अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी यह फिल्म दर्शकों को डराने और हंसाने में पूरी तरह से कामयाब हो रही है.

दूसरे सोमवार की कमाई में आई गिरावट

फिल्म ने दूसरे सोमवार यानी 11वें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए, जो कि इसके पिछले दिन की कमाई से 72% कम है. लेकिन यह गिरावट सामान्य है, क्योंकि रविवार को कमाई ज्यादा होती है और सोमवार को थोड़ा गिरावट आना लाजमी है. भले ही फिल्म ने पिछले दिन के मुकाबले कम कमाया हो, लेकिन यह अभी भी सिंघम अगेन के साथ कांटे की टक्कर दे रही है.

पार्ट 1 और पार्ट 2 के रिकॉर्ड से बस कुछ कदम दूर

भूल भुलैया का पहला पार्ट 2007 में आया था और उसने भारत में 50 करोड़ रुपये कमाए थे. भूल भुलैया 2, जो कि 2022 में रिलीज़ हुई थी, ने 185.57 करोड़ रुपये की कमाई की थी. अब भूल भुलैया 3 बस 12.35 करोड़ रुपये और कमाएगी तो यह इन दोनों पार्ट्स की लाइफटाइम कमाई का रिकॉर्ड तोड़ देगी.

150 करोड़ के बजट पर बनी बड़ी फिल्म

भूल भुलैया 3 को 150 करोड़ रुपये के बड़े बजट पर बनाया गया है, और फिल्म ने 11 दिनों में 222.76 करोड़ रुपये की शानदार कमाई कर ली है. ये कार्तिक आर्यन के करियर की एक और हिट साबित हो रही है, और इसके आगे भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा रही है.

जानें अब तक का पूरा कलेक्शन

फिल्म ने पहले हफ्ते में 168.86 करोड़ रुपये कमाए, और दूसरे हफ्ते में भी लगातार अच्छी कमाई कर रही है. यहाजानें अब तक का डेली कलेक्शन फिल्म ने पहला हफ्ते में 168.86 करोड़ कमाए वही दूसरे शुक्रवार कमाई 12.40 करोड़ रही, दूसरे शनिवार फिल्म ने 17.40 करोड़ की कमाई की जो नंबर दूसरे रविवार 18.10 करोड़ रहा, वही अगर बात करे दूसरे सोमवार की तो फिल्म की कमाई 5 करोड़ रही , वही फिल्म की टोटल कमाई 222.76 करोड़ हुई. 

दर्शकों में बना है एक्साइटमेंट

फिल्म में कार्तिक आर्यन के साथ विद्या बालन और माधुरी दीक्षित की एक्टिंग ने भी दर्शकों को बहुत इम्प्रेस किया है. फिल्म की एडवांस बुकिंग ने ही अच्छे संकेत दे दिए थे कि यह दर्शकों के दिलों पर राज करेगी. यही कारण है कि 11 दिनों में ही फिल्म ने इतनी बड़ी कमाई कर ली है.

Also read:Kanguva Advance Booking: फिल्म की एडवांस बुकिंग ने मचाया भौकाल, लाखों में बिके टिकट, जानें कितनी हुई कमाई

Also read:Aamir Khan: लोकेश कानगराज की पैन इंडिया लेवल फिल्म में मिस्टर परफेक्शनिस्ट की एंट्री, यूनिवर्स की कहानी में बड़ा रोल

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version